इस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

azhar-fraud-case-with-two-others-against-travel-agent
[email protected] । Jan 23 2020 4:17PM

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट के साथ 20 लाख 96 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।अजहर ने कहा कि इस शिकायत में कोई दम नहीं है और सुर्खियों में आने के लिये ऐसा किया गया। मैं कानूनी सलाह लेकर सौ करोड़ रूपये का मानहानि का दावा करूंगा।’’

औरंगाबाद। पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और दो अन्य के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट के साथ 20 लाख 96 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। अजहर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह आरोप लगाने वाले मोहम्मद शाहाब के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: विलियमसन के बचाव में बोले विराट कोहली, कप्तानी हमेशा नतीजों से नहीं आंकी जाती

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दानिश टूर्स एंड ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक शाहाब ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अजहर के निजी सचिव मुजीब खान के कहने पर अजहर और कुछ अन्य के लिये 20 लाख 96 हजार रूपये के अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुक कराये थे। 

इसे भी पढ़ें: क्या बीसीसीआई करती हैं महिला और पुरुष खिलाड़ियों के सैलरी में भेदभाव?

शाहाब ने आरोप लगाया कि आनलाइन भुगतान के वादों के बावजूद अभी तक कोई रकम नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि भुगतान के बारे में पूछने पर खान के सहायक सुदेश अवाक्कल ने उन्हें ईमेल भेजा कि दस लाख 60 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये गए हैं लेकिन उन्हें कोई रकम नहीं मिली। शाहाब ने आईपीसी की धारा 420 (धोखेबाजी), 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) और 34 (सामान्य आशय) के तहत अजहर, खान और अवाक्कल के खिलाफ शिकायत की है। अजहर ने हालांकि ट्विटर पर डाले वीडियो में कहा ,‘‘ इस शिकायत में कोई दम नहीं है और सुर्खियों में आने के लिये ऐसा किया गया । मैं कानूनी सलाह लेकर सौ करोड़ रूपये का मानहानि का दावा करूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़