गोल्फ: COVID-19 के कारण तीन ऑस्ट्रेलियाई चैंपियनशिप हुई स्थगित

Australian championships

आस्ट्रेलियाई पेशेवर गोल्फ संघ के मुख्य कार्यकारी गेविन किर्कमैन, आस्ट्रेलियाई महिला गोल्फ संघ की मुख्य कार्यकारी कारेन लुन और गोल्फ आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने शुक्रवार को पुष्टि की कि फरवरी में होने वाली इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में गोल्फ की तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं ऑस्ट्रेलियाई पीजीए चैंपियनशिप, आस्ट्रेलियाई ओपन और महिला आस्ट्रेलियाई ओपन को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। आस्ट्रेलियाई पेशेवर गोल्फ संघ के मुख्य कार्यकारी गेविन किर्कमैन, आस्ट्रेलियाई महिला गोल्फ संघ की मुख्य कार्यकारी कारेन लुन और गोल्फ आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने शुक्रवार को पुष्टि की कि फरवरी में होने वाली इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन कोचिंग कोर्स चलाएगा हॉकी इंडिया, कोर्स का नहीं होगा कोई शुल्क

किर्कमैन ने कहा, ‘‘यह अप्रत्याशित है और आस्ट्रेलियाई गोल्फ और उसके प्रशंसकों के लिये झटका है। हम इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव बनाने के लिये सभी हितधारकों के साथ लंबे समय से चर्चा कर रहे थे लेकिन कई तरह की वैकल्पिक योजनाओं के बावजूद हमें आखिर में यह फैसला करना पड़ा। ’’ आस्ट्रेलियाई ओपन और आस्ट्रेलियाई पीजीए चैंपियनशिप मूल रूप से नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाती है। इन दोनों को पहले स्थगित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़