भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं, विश्व कप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बयान

australian-bowlers-fear-indian-batsmen-says-they-don-t-like-to-bowl-against-them
[email protected] । Mar 6 2020 4:36PM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया की पांच रन से जीत में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली स्कट अब भी टूर्नामेंट के पहले मैच में शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं भूली है।शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाये थे।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की मेगान स्कट की गेंदों की हाल में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने जबर्दस्त धुनाई की थी जिससे कारण इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है और वह रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पावरप्ले के दौरान इस आक्रामक सलामी जोड़ी को गेंदबाजी नहीं करना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण टूटी फुटबॉल मैच की परंपरा, खिलाड़ी नहीं मिलाएंगे हाथ

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया की पांच रन से जीत में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली स्कट अब भी टूर्नामेंट के पहले मैच में शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं भूली है। शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाये थे और स्कट ने स्वीकार किया कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने को लेकर चिंतित है। 

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्कट ने कहा, ‘‘मुझे भारत से खेलना पसंद नहीं है। वे मुझ पर हावी हो जाते हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति और शेफाली ने मेरी गेंदों को आसानी से खेला है। त्रिकोणीय श्रृंखला में शेफाली ने जो छक्का मेरी गेंद पर लगाया था वह संभवत: मेरी गेंदों पर लगाया गया सबसे बड़ा छक्का था। ’’

इसे भी पढ़ें: Coronavirus से ओलंपिक की तैयारियों पर असर, भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ी चिंता

स्कट ने कहा, ‘‘उनके लिये निश्चित तौर पर रणनीति होगी लेकिन पावरप्ले में मैं उन दोनों पर हावी नहीं हो पाती। वे मुझे आसानी से खेल लेती हैं। ’’पिछले महीने त्रिकोणीय श्रृंखला में भी शेफाली और स्मृति ने स्कट की जमकर धुनाई की थी। शेफाली ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया जबकि मंधाना ने उनकी गेंद छह रन के लिये भेजी। दोनों टीमें रविवार को फाइनल में फिर आमने सामने होंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़