बांग्लादेश दौरे के लिए एगर टीम में, स्टार्क और ओकीफी बाहर
एश्टन एगर सुरक्षा कारणों से देर से हो रहे बांग्लादेश के दो टेस्ट के दौरे पर स्टीफन ओकीफी की जगह नाथन लियोन के स्पिन जोड़ीदार की भूमिका निभाएंगे जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
मेलबर्न। एश्टन एगर सुरक्षा कारणों से देर से हो रहे बांग्लादेश के दो टेस्ट के दौरे पर स्टीफन ओकीफी की जगह नाथन लियोन के स्पिन जोड़ीदार की भूमिका निभाएंगे जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आस्टेलिया को अक्तूबर 2015 में ढाका और चटगांव में दो टेस्ट खेलने थे लेकिन सुरक्षा को लेकर चेतावनी मिलने के बाद क्रिकेट आस्टेलिया ने दौरा टाल दिया था।
आस्टेलिया ने एक दशक से भी अधिक समय से बांग्लादेश में कोई टेस्ट नहीं खेला है। टीम ने हालांकि ढाका में 2011 में तीन सीमित ओवरों के मैचों की श्रृंखला खेली थी। ओकीफी और स्टार्क ने भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब ये दोनों ही टीम का हिस्सा नहीं हैं। आस्टेलियाई टीम 18 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी और फतुल्लाह में 22 अगस्त से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 27 अगस्त से ढाका में पहला टेस्ट और चटगांव में चार सितंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैट रेनशा, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, हिल्टन कार्टराइट, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जेम्स पेटिंसन, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और एश्टन एगर।
अन्य न्यूज़