Atwal ने सीनियर पीजीए टूर प्रतियोगिता में कट हासिल किया, जीव चूके
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 28 2023 5:35PM
पचास साल से अधिक के गोल्फरों के चैंपियन्स टूर की दूसरी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे अटवाल का तीन दौर के बाद कुल स्कोर एक ओवर 217 है और वह 39वें स्थान पर चल रहे हैं।
फ्रिस्को। भारत के अर्जुन अटवाल ने लगातार दूसरे दौर में पार 72 के स्कोर के साथ सीनियर पीजीए चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में कट हासिल कर लिया। पचास साल से अधिक के गोल्फरों के चैंपियन्स टूर की दूसरी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे अटवाल का तीन दौर के बाद कुल स्कोर एक ओवर 217 है और वह 39वें स्थान पर चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: China के वेंग होंग येंग को हराकर प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता
भारत के ही जीव मिल्खा सिंह हालांकि लगातार दूसरी सीनियर पीजीए चैंपियनशिप में कट से चूक गए। उन्होंने पहले दौर में 76 के स्कोर के बाद लगातार दो दौर में पार का स्कोर बनाया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़