एशियाई स्क्वाशः घोषाल, चिनप्पा व पल्लीकल सेमीफाइनल में
[email protected] । Apr 29 2017 10:36AM
सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने विपरीत हालात में जीत दर्ज करते हुए एशियाई व्यक्तिगत स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
चेन्नई। सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने विपरीत हालात में जीत दर्ज करते हुए एशियाई व्यक्तिगत स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। घोषाल ने हमवतन विक्रम मल्होत्रा पर आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में दूसरे वरीय और विश्व में 30वीं रैंकिंग के घोषाल ने केवल 43 मिनट में दसवें वरीय मल्होत्रा को 11-7, 11-7, 11-7 से हराया।
दूसरी वरीय चिनप्पा ने जापान की सातवीं वरीय मिसाकी कोबायाशी को 35 मिनट में 11-7, 11-3, 9-11, 12-10 से हराया। चौथी वरीय दीपिका पल्लीकल कार्तिक भी महिला वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। उन्होंने ल्यू लिंग को 33 मिनट में 11-3, 11-6, 11-6 से हराया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़