सेना ने मुक्केबाजी में जीते पांच स्वर्ण, अंतिम दिन केरल को वॉलीबॉल में दो स्वर्ण

Boxing
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

निखिल ने पीला तमगा जीतकर अपने दिवंगत कोच धंनजय तिवारी का सपना पूरा किया जिनकी मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। वह निखिल का फाइनल देखने आ रहे थे। सेना ने 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक अपनी झोली में डाले।

तालिका में शीर्ष पर चल रहे सेना ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में अभियान बुधवार को यहां मुक्केबाजी रिंग में पांच स्वर्ण पदक जीतकर समाप्त किया। सेना के छह मुक्केबाज फाइनल में थे जिसमें से पांच ने पहला स्थान हासिल किया। हरियाणा को निराशा हाथ लगी क्योंकि उसके आठ मुक्केबाजों में से केवल चार ही बुधवार को विजेता बने। महाराष्ट्र के फाइनल में एकमात्र निखिल दुबे ने 75 किग्रा वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जिससे यह राज्य पदक तालिका में सेना के बाद दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा।

निखिल ने पीला तमगा जीतकर अपने दिवंगत कोच धंनजय तिवारी का सपना पूरा किया जिनकी मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। वह निखिल का फाइनल देखने आ रहे थे। सेना ने 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक अपनी झोली में डाले। भावनगर में केरल ने वॉलीबॉल के दोनों स्वर्ण पदक अपने नाम किये। उसकी पुरूष और महिला टीमों ने पहला स्थान हासिल किया।

केरल ने पुरूष वर्ग में तमिलनाडु को 25-23, 28-26, 27-25 से मात देकर खेलों का अंतिम स्वर्ण पदक प्राप्त किा। इससे पहले केरल की महिला वॉलीबॉल टीम ने पश्चिम बंगाल पर सीधे सेट में जीत हासिल की। सेना के लिये दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), इताश खान मोहम्मद (60 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक) ने दिन के पांच मुक्केबाजी स्वर्ण पदक हासिल किये।

हुसामुद्दीन ने हरियाणा के सचिन सिवाच को 3-1 से मात दी। मौजूदा एशियाई चैम्पियन संजीत ने हरियाणा के नवीन को पराजित किया। इससे पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता अंकित शर्मा (51 किग्रा) और मीनाक्षी (52 किग्रा) ने हरियाणा को क्रमश: पुरूष और महिला फ्लाईवेट फाइनल्स में स्वर्ण पदक दिलाये। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (असम) ने हरियाणा की स्वीटी बूरा को हराकर राष्ट्रीय खेलों में पदार्पण को यादगार स्वर्ण पदक में तब्दील किया।

पंजाब की सिमरनजीत कौर ने 60 किग्रा वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले पूर्व एशियाई युवा चैम्पियन अंकुशिता बोरो ने महिलाओं के 66 किग्रा वेल्टरवेट फाइनल में मणिपुर की एलेना थोनाओजाम को हराकर पहला स्थान हासिल किया। महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में पंजाब की मंदीप कौर को हरियाणा की पूनम से 4-1 से हार मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़