हॉकी विश्व कप में अर्जेंटीना ने स्पेन को तो न्यूजीलैंड ने को फ्रांस 2-1 से हराया
अगस्टीन माजिली और गोंजालो पेइलाट के दो-दो गोल की बदौलत ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना ने हाकी विश्व कप के पूल ए के कड़े मुकाबले में गुरुवार को स्पेन को 4-3 से हराया जबकि न्यूजीलैंड ने भी फ्रांस को 2-1 से शिकस्त दी।
भुवनेश्वर। अगस्टीन माजिली और गोंजालो पेइलाट के दो-दो गोल की बदौलत ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना ने हाकी विश्व कप के पूल ए के कड़े मुकाबले में गुरुवार को स्पेन को 4-3 से हराया जबकि न्यूजीलैंड ने भी फ्रांस को 2-1 से शिकस्त दी। दोनों टीमों की विश्व रैंकिंग में भले ही छह स्थान का अंतर हो लेकिन दुनिया की आठवें नंबर की टीम स्पेन ने दूसरे नंबर की टीम अर्जेन्टीना को पूरे मैच में परेशान किया। अर्जेन्टीना को जीत दर्ज करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराकर भारत ने किया शानदार आगाज
An electrifying match concluded with @ArgFieldHockey getting the better of @rfe_hockey in the end as this exciting fixture came to an end with a final score of 4-3. #ARGvESP #IndiaKaGame #DilHockey #HWC2018 pic.twitter.com/bjNYcPGrJT
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 29, 2018
माजिली ने चौथे और 15वें मिनट जबकि पेइलाट ने 15वें और 49वें मिनट में गोल दागे। स्पेन की ओर से एनरिक गोंजालेस (तीसरे मिनट), जोसेप रोमेयु (14वें मिनट) और विन्स रुइज (35वें मिनट) ने गोल किए। दिन के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने केन रसेल (16वें मिनट) और स्टीफन जेनेस (56वें मिनट) के मैदानी गोलों की मदद से फ्रांस को हराया। फ्रांस की ओर से मैच का एकमात्र गोल 59वें मिनट में विक्टर चार्लेट ने किया। दिन के पहले मैच में स्पेन ने तीसरे ही मिनट में अर्जेन्टीना को हैरान करते हुए युवा एनरिक गोंजालेस के मैदानी गोल की बदौलत बढ़त बनाई। अर्जेन्टीना के गोलकीपर युआन विवाल्डी के पास इस हमले का कोई जवाब नहीं था।
माजिली ने हालांकि एक मिनट बाद ही दाएं छोर से मिले क्रास को स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस को छकाकर को गोल के अंदर डाल दिया। जोसेप रोमेयु ने 14वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्पेन को 2-1 से आगे किया लेकिन माजिली ने इस बार बायें छोर पर मिले पास को गोल में पहुंचाकर 15वें मिनट में स्कोर 2-2 कर दिया। क्वार्टर के अंतिम लम्हों में पेइलाट ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागकर अर्जेन्टीना को मैच में पहली बार 3-2 से बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भरसक कोशिशों के बावजूद कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
.@ArgFieldHockey outwit @rfe_hockey in an intense pool-stage encounter on the second day of the Odisha Hockey Men's World Cup Bhubaneswar 2018 on 29th October. Here are the photographs from the match.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 29, 2018
ALBUM: https://t.co/SkIbWTtexK#IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey #ARGvESP pic.twitter.com/e2MSgLFPhe
इसे भी पढ़ें: CM नवीन पटनायक ने हॉकी विश्व कप पर जारी किया स्मारिका डाक टिकट
स्पेन ने तीसरे क्वार्टर के शुरूआती पांच मिनट में ही विन्स रुइज (35वें मिनट) के गोल की बदौलत स्कोर 3-3 कर दिया। पेइलाट ने इसके बाद 49वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अर्जेन्टीना की बढ़त को 4-3 किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। स्पेन ने बराबरी हासिल करने के काफी प्रयास किए। अंतिम चार मिनट में गोलकीपर को भी हटा दिया लेकिन अर्जेन्टीना के डिफेंस को भेदने में टीम नाकाम रही। अर्जेन्टीना की टीम अपने अगले पूल मैच में तीन दिसंबर को न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि स्पेन का सामना इसी दिन फ्रांस से होगा।
अन्य न्यूज़