तीरंदाज तरुणदीप रॉय ने 6-4 से रोमांचक जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनायी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 28 2021 9:02AM
तीरंदाज यूक्रेनी खिलाड़ी से एक समय 2-4 से पीछे चल रहा था लेकिन उन्होंने ‘परफेक्ट 10’ के तीन स्कोर बनाकर आखिरी दो सेट जीते और मैच अपने नाम किया।
तोक्यो। भारत के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप रॉय ने हवाओं से जूझते हुए बुधवार को यहां यूक्रेन के ओलेक्सी हनबिन के खिलाफ 6-4 से रोमांचक जीत दर्ज करके तोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी। अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहा सेना का यह 37 वर्षीय तीरंदाज यूक्रेनी खिलाड़ी से एक समय 2-4 से पीछे चल रहा था लेकिन उन्होंने ‘परफेक्ट 10’ के तीन स्कोर बनाकर आखिरी दो सेट जीते और मैच अपने नाम किया। विश्व में 54वें नंबर के राय का सामना अब इस्राइल के इताय शैनी से होगा जो उनसे कम रैंकिंग के हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़