एंडी मर्रे को विंबडलन में पहली बार शीर्ष वरीयता

Andy Murray seeded first for Wimbledon
[email protected] । Jun 29 2017 5:46PM

मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे भले ही अभी अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हों लेकिन इससे उन्हें विंबलडन में पहली बार शीर्ष वरीयता हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

लंदन। मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे भले ही अभी अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हों लेकिन इससे उन्हें विंबलडन में पहली बार शीर्ष वरीयता हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। पिछले सप्ताह क्वीन्स टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन से पहले दौर में पराजित होने वाले स्काटलैंड के इस 30 वर्षीय स्टार को सेमीफाइनल तक शीर्ष चार में शामिल किसी अन्य खिलाड़ी का सामना नहीं करना होगा। हाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले एक अन्य खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, हाले टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाले रोजर फेडरर और फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल शीर्ष चार में शामिल है। यह विंबलडन 2014 के बाद पहला अवसर है जबकि ये चारों किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में शीर्ष चार वरीय स्थानों पर काबिज हैं। दो बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच और सात बार के विजेता फेडरर को विंबलडन के आयोजकों की पूरी तरह से विश्व रैंकिंग के आधार पर वरीयता तय नहीं करने की आदत का फायदा मिला है। जोकोविच विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं लेकिन उन्हें दूसरी वरीयता दी गयी है। इसी तरह से स्विट्जरलैंड के फेडरर को तीसरी वरीयता मिली है जबकि उनकी विश्व रैंकिंग पांच है। नडाल को इससे नुकसान हुआ। वह विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन विंबलडन में उन्हें चौथी वरीयता मिली है। विश्व में तीसरी रैंकिंग में स्टैन वावरिंका कभी विंबलडन में शीर्ष चार में शामिल नहीं हो पाये। उन्होंने इस बार पांचवीं वरीयता मिली है।विंबलडन की वरीयता नीति के कारण पुरूष ड्रा में सबसे अधिक फायदा लक्समबर्ग के जाइल्स मुलर को हुआ है जो विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर हैं लेकिन उन्हें ग्रासकोर्ट पर अच्छे प्रदर्शन के कारण यहां 16वीं वरीयता दी गयी है।

महिलाओं के ड्रा में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और पिछले साल फाइनल में हारने वाली जर्मनी की एंजलिक कर्बर को शीर्ष वरीयता दी गयी है। रोमानिया की फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट सिमोना हालेप, चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा और उक्रेन की एलिना स्वितोलिना शीर्ष चार वरीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। मौजूदा चैंपियन सेरेना विलियम्स गर्भवती होने के कारण इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं। उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को दसवीं वरीयता हासिल है। दो बार की विंबलडन विजेता पेत्रा क्वितोवा को 11वीं वरीयता मिली है। पिछले साल दिसंबर में एक लुटेरे ने उन्हें घायल कर दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़