अजिंक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी क्रिकेट मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने
पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाने वाले रहाणे ने दूसरी पारी में 260 गेंद में 14 चौकों की मदद से 119 रन बनाए और सैम नार्थईस्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी की। तीसरे दिन चाय के समय सैम 131 रन बनाकर खेल रहे थे।
न्यूपोर्ट। भारत के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लिश काउंटी में यादगार पदार्पण करते हुए बुधवार को यहां हैंपशर की ओर से नाटिंघमशर के खिलाफ डिविजन एक मैच में शतक जड़ा। काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाले रहाणे तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले पीयूष चावला ससेक्स की ओर से वोरसेस्टरशर के खिलाफ और मुरली विजय एसेक्स की ओर से नाटिंघमशर के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं।
🗣️ "I wanted to make it count and I think we needed that partnership."
— Hampshire Cricket (@hantscricket) May 22, 2019
📺 Hear the thoughts of @ajinkyarahane88 following his century on day three via the Hampshire Cricket App ⬇️
📲 iOS: https://t.co/3H80EnOA4p
📲 Android: https://t.co/gImTwZuJKX pic.twitter.com/47k7pdE3ef
पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाने वाले रहाणे ने दूसरी पारी में 260 गेंद में 14 चौकों की मदद से 119 रन बनाए और सैम नार्थईस्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी की। तीसरे दिन चाय के समय सैम 131 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसे भी पढ़ें: विश्व कप में चौथे नम्बर के लिये अजिंक्य रहाणे सबसे सही खिलाड़ी होते: चेतन चौहान
रहाणे पारी के पांचवें ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और 70वें ओवर में चाय के विश्राम से पहले आफ स्पिनर मैथ्यू कार्टर की गेंद पर आउट हुए। रहाणे ने कार्टर की गेंद पर कवर ड्राइव से दो रन के साथ शतक पूरा किया। यह उनका 30वां प्रथम श्रेणी शतक है। रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन क्रमश: यार्कशर और नाटिंघमशर की ओर से चैंपियनशिप के डिविजन एक में खेल रहे हैं।
अन्य न्यूज़