कतर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर से पहले राष्ट्रीय शिविर की योजना बना रहा फुटबॉल महासंघ
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ कतर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर से पहले सितंबर में राष्ट्रीय शिविर की योजना बना रहा है।एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर के आयोजन को लेकर जल्द ही ओडिशा सरकार का जवाब मिलने की उम्मीद है।
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अक्टूबर में कतर के खिलाफ 2022 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर के मैच से पहले सितंबर की शुरुआत में भुवनेश्वर में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए शिविर के आयोजन की योजना बना रहा है। एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर के आयोजन को लेकर जल्द ही ओडिशा सरकार का जवाब मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ आठ अक्टूबर को होने वाले मैच से पूर्व तैयारी के लिए एक महीने का समय मिलेगा। दास ने बातचीत के दौरान एआईएफएफ टीवी से कहा, ‘‘हम सीनियर पुरुष टीम के लिए सितंबर की शुरुआत में शिविर की योजना बना रहे हैं। हम भुवनेश्वर में शिविर चाहते हैं क्योंकि कतर के खिलाफ मैच वहीं होना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ओडिशा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण के संपर्क में भी हैं। हमें उनकी भी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। यह अजीब स्थिति है लेकिन हालात को देखते हुए हमें सर्वश्रेष्ठ संभव समाधान निकालना होगा।’’
इसे भी पढ़ें: दुती चंद के BMW कार बेचने के फैसले से मचा हड़कंप, ओडिशा सरकार ने दिया ये बयान
ओडिशा में कोरोना वायरस के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 75 से अधिक लोगों की मौत हुई है। भारत पहले ही 2022 विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया है लेकिन वह 2023 एएफसी एशिया कप में जगह बनाने की दौड़ में है क्योंकि यह संयुक्त क्वालीफिकेशन अभियान है। कतर के बाद भारत बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 12 नवंबर को और अफगानिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 17 नवंबर को खेलेगा। दास ने स्वीकार किया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आयु वर्ग की टीमों के लिए शिविर के आयोजना की योजना खटाई में पड़ गई है। उन्होंने हालांकि कहा कि एआईएफएफ जल्द ही अंडर-16 पुरुष और अंडर-17 महिला टीमों के लिए शिविर के आयोजन का तरीका ढूंढेगा। अंडर-16 लड़कों की टीम को 25 नवंबर से एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है जबकि अंडर-17 महिला टीम को अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप में हिस्सा लेना है जिसकी मेजबानी भारत अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक करेगा। दास ने कहा कि एआईएफएफ ने अंडर-16 पुरुष टीम के लिए विदेश दौरे की योजना बनाई थी लेकिन फिलहाल यह रद्द हो गई है।
अन्य न्यूज़