आयरलैंड के खिलाफ मोहम्मद नबी का बोला बल्ला, 6 विकेट से हराया
मोहम्मद नबी के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया।
देहरादून। मोहम्मद नबी के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया। नबी ने नाबाद अर्धशतक जमाने के अलावा दो विकेट भी लिये।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, विश्व कप में हिस्सा लेने से रोक सकता है बीसीसीआई
जीत के लिये 133 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानस्तान ने आठवें ओवर में 50 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन नबी ने नजीबुल्लाह जदरान के साथ 86 रन की नाबाद साझेदारी की।
What a game!
— ICC (@ICC) February 21, 2019
An incredible win for Afghanistan with Mohammad Nabi (49*) and Najibullah Zadran (40) starring. Afghanistan looked out of the contest at 50/5 but an unbeaten 86-run partnership has given them the series lead. #AFGvIRE SCORECARD ⬇️https://t.co/Yao6PIKWwR pic.twitter.com/qeOHRxLRjM
Prabhasakshi par aaj ka khel samachar hindi mein dekhein
अन्य न्यूज़