आडवाणी ने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में पदक पक्का किया

Advani ensures a medal at World Snooker Championships

भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी और 17 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने यहां विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच कर देश के लिये एक और पदक पक्का किया।

दोहा। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी और 17 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने यहां विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच कर देश के लिये एक और पदक पक्का किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रिया के फ्लोरियन नुबले से होगा। आडवाणी ने इस तरह इस महीने दोहा में हुई हर विश्व चैम्पियनशिप में पदक हासिल कर लिया है। विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के छोटे और लंबे प्रारूप में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले आडवाणी स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय है।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी ल्यू होंगाओं को 6-2 से पटखनी दी। आडवाणी शुरूआती तीन फ्रेम जीतने में कामयाब रहे लेकिन होंगाओं ने लगातार दो फ्रेम अपने नाम कर स्कोर 3-2 कर दिया। इसके बाद आडवाणी में उन्हें कोई मौका नहीं दिया और चीन के खिलाड़ी को शिकस्त दी। इससे पहले प्री क्वार्टरफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के असजद इकबाल को 5-1 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़