एडीलेड की जीत ने 2003 की यादों को ताजा कर दिया: सचिन तेंदुलकर

adelaide-s-victory-revived-the-memories-of-2003-sachin-tendulkar
[email protected] । Dec 10 2018 4:46PM

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘‘ टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में भारतीय टीम बेहतर साबित हुई।

नयी दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि एडीलेड में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 31 रन की जीत ने उन्हें इस मैदान पर 2003 में राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर के शानदार प्रदर्शन से हासिल की गयी जीत की याद दिला दी। भारतीय टीम ने इस करीबी मुकाबले को 31 रन से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत के लिए टेस्ट मैचों में यह छठी जीत है। 

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘श्रृंखला शुरू करने का शानदार तरीका। भारतीय टीम ने कभी भी दबाव कम नहीं होने दिया। चेतेश्वर पुजारा की दोनों पारियों और अजिंक्य रहाणे की दूसरी पारी में अहम और बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ चारों गेंदबाजों ने दमदार योगदान दिया। इसने 2003 की जीत की यादें ताजा कर दी।’’ इस मैच के मैन ऑफ द मैच चेतेश्वर पुजार भी इस जीत से खुश हैं। 

पुजारा ने ट्वीट किया, ‘‘एडीलेड ओवल में हमारे लिए पहला टेस्ट मैच शानदार रहा। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। जिस तरह से हम टीम के तौर पर खेले और कड़ी टक्कर दी उससे काफी खुश हूं। अब अगले मैच की तैयारी।’’ मैच के खत्म होते ही ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया जिसमें प्रशंसकों के साथ पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे। 

यह भी पढ़ें: 15 साल के वनवास के बाद टीम इंडिया की एडिलेट में जीत, सीरीज में 1-0 से आगे

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘‘ टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में भारतीय टीम बेहतर साबित हुई। पहली पारी में 41 रन पर चार विकेट खोने के बाद जीतना विशेष प्रयास है। पुजारा के लिए शानदार टेस्ट मैच और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रयास। यह श्रृंखला शानदार होगी।’’ वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ पुछल्ले बल्लेबाजों ने गजब का जुझारूपन दिखाया लेकन यह क्षण भारत को लंबे समय तक याद रहेगा। गेंदबाजों ने अपना सब कुछ दिया। इस पल का लुत्फ उठायें और इस लय को पर्थ टेस्ट में कायम रखें।’’ 


यह भी पढ़ें: कोहली ने जीत के बाद कहा, यह नहीं कहूंगा कि शांतचित था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी भी भारतीय टीम की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, ‘‘ काफी करीब–– ऑस्ट्रेलिया ने आज संघर्ष करने का माद्दा दिखाया। भारत को टेस्ट मैच में शानदार जीत पर बधाई।’’ तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा, ‘‘ भारत को शुभकामनाएं। यह देखना अच्छा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिर तक टक्कर दी। इस हार से जल्द ही उबरना होगा और पर्थ के लिए तैयार होना होगा।’’ दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि उन्होंने पूरे मैच का लुत्फ उठाया। वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मुझे टेस्ट क्रिकेट और इसके उतार-चढ़ाव पसंद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आज शानदार जुझारूपन दिखाया और यह ऐसा ही होना चाहिये- यह टेस्ट क्रिकेट है। जीत के लिए विराट और उनके खिलाड़ियों को बधाई। पर्थ में मिलते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़