गत चैम्पियन रेलवे, महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन जीत दर्ज
युवा स्ट्राइकर प्रीति दुबे (12 '', 30'', 38 '', 51) ने अपनी टीम के लिए चार गोल किए, जबकि प्रियंका वानखेड़े (2'', 37 '', 52'') और नवजोत कौर (47 '', 48'', 59 '') तीन बार और सुशीला चानू (4 ''), निक्की प्रधान (53'') ने एक-एक गोल किया।
हिसार। गत चैम्पियन रेलवे, कर्नाटक और मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां नौंवी महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन जीत दर्ज कीं। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने पूल ए के मैच में राजस्थान को 12-0 से शिकस्त दी। प्रीति दुबे चार गोल कर स्टार रहीं।
यह भी पढ़े: चोट से वापसी करते हुए मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण पदक
The first day at the 9th Hockey India Senior Women National Championship (A Division) came to an end. Here are the results of the day.#IndiaKaGame pic.twitter.com/0xvcjL5JxN
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 8, 2019
युवा स्ट्राइकर प्रीति दुबे (12 ', 30', 38 ', 51) ने अपनी टीम के लिए चार गोल किए, जबकि प्रियंका वानखेड़े (2', 37 ', 52') और नवजोत कौर (47 ', 48', 59 ') तीन बार और सुशीला चानू (4 '), निक्की प्रधान (53') ने एक-एक गोल किया। एक पूल बी मैच में, मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 10-1 से हरा दिया। करिश्मा सिंह (3 ',17', 47 '), उपासना सिंह (6'), नरेंद्र कौर (12 ', 59'), नीलू दादिया (22 '), अंजलि गौतम (25', 26 '), पूजा रानी ( 32 ') ने अपनी टीम की जीत में गोल किए जबकि छत्तीसगढ़ के लिए बलविंदरकौर मेहरा (53') एकमात्र गोल स्कोरर थे।
यह भी पढ़े: T20 में न्यूजीलैंड से मिली हार से निराश नहीं हैं हरमनप्रीत, कहा- हमने सबक सीखे
अन्य न्यूज़