Relationship Advice । रिश्ते में नजर आने लगे ये संकेत तो पार्टनर को छोड़कर आगे बढ़ने पर शुरू कर दें विचार
आज हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपको अपने रिश्ते में देखने चाहिए। अगर इनमें से कोई भी संकेत आपको रिश्ते या पार्टनर में दिख रहा है तो इसका मतलब ये साफ़ है कि आपको सब छोड़कर आगे बढ़ने पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए।
रिश्ते को खत्म करने का फैसला करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल ये फैसला करना है कि रिश्ते को कब खत्म करना है। आमतौर पर हम किसी के प्यार में इतना खो जाते हैं कि उसके रेड फ्लैग्स को देखते ही नहीं है। रेड फ्लैग्स को नहीं देखने का खामियाजा अक्सर लोगों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित होकर भुगतना पड़ता है। इसलिए बेहतर यही है कि रिश्तों और पार्टनर के रेड फ्लैग पर समय रहते गौर किया जाए। आज हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपको अपने रिश्ते में देखने चाहिए। अगर इनमें से कोई भी संकेत आपको रिश्ते या पार्टनर में दिख रहा है तो इसका मतलब ये साफ़ है कि आपको सब छोड़कर आगे बढ़ने पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए।
पार्टनर ने आप और आपकी जरूरत को महत्त्व देना बंद कर दिया है- आमतौर पर रिश्ते में जब प्यार खत्म होने लगता है तब पार्टनर आप और आपकी जरूरतों का ख्याल रखना बंद कर देता है। आपकी हर जरूरत से अगर उन्होंने दूरी बना ली है तो ये साफ संकेत है कि आपको उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । टॉक्सिक रिश्ते के घातक अनुभवों से हो सकता है PTSD, इन संकेतों से करें इसकी पहचान
देखभाल और स्नेह खत्म हो गया है- पार्टनर के दिल में जब आपके लिए प्यार होता है तो आपसे ज्यादा आपकी देखभाल करता है। लेकिन अगर आपके पार्टनर ने आपकी देखभाल करनी बंद कर दी है और स्नेह के लिए रिश्ते में कोई जगह नहीं बची है तो ये रिश्ते खत्म कर आगे बढ़ने का एक संकेत हैं।
आप दोनों के फिजिकल रिश्ते अच्छे नहीं रहे- रिश्ते में रोमांस होना जरुरी है, इसके नहीं होने से कपल के बीच भावनात्मक दूरी हो जाती है। इतना ही नहीं सेक्स नहीं करने से रिश्तों में असंतोष पैदा होता है। इसकी वजह से रिश्ते ज्यादा लंबा नहीं चल पाते। इसलिए अगर आप और आपके पार्टनर के बीच भी शारीरिक संबंध न के बराबर हो गए हैं तो रिश्ते पर विचार करने शुरू कर दें।
इसे भी पढ़ें: Dating Tips । मूवी और कैफे को कहें Tata, इन नई और यूनिक जगहों पर प्लान करें डेट नाईट, यादगार बन जाएगी शाम
एक-दूसरे पर भरोसा खत्म हो गया- भरोसा रिश्ते की नींव होता है। इसलिए अगर आप या आपका पार्टनर एक-दूसरे पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो रिश्ते में रहकर एक-दूसरा वक्त ख़राब न करें। भरोसे के बिना रिश्ते ज्यादा समय नहीं टिक पाते हैं, इसलिए रिश्ता खत्म कर आगे बढ़ने पर विचार करने में भलाई है।
पार्टनर की मौजूदगी भावनात्मक रूप से दम घोटती है- जब आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो आप उन्हें अपने आसपास मौजूद चाहते हैं। लेकिन अगर उनकी मौजूदगी से आपका दम घुटने लगता है तो ये बहुत ही बड़ा संकेत है कि आपको अब उनसे प्यार नहीं है। ऐसे मामले में आपको रिश्ता खत्म कर देना चाहिए।
अन्य न्यूज़