Dating Tips । मूवी और कैफे को कहें Tata, इन नई और यूनिक जगहों पर प्लान करें डेट नाईट, यादगार बन जाएगी शाम

New Places For Date Night
Canva PRO
Ekta । Jan 8 2024 6:29PM

अगर आप अपनी इन नियमित जगहों को छोड़कर किसी नयी जगह पर डेट के साथ नाईट आउट करना चाहते हैं तो हमारा आज का लेख आपके लिए है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कैफे, क्लब आदि के अलावा विशेष रूप से आपके लिए कुछ बेहतरीन और नई जगहें ढूंढीं हैं, जहाँ डेट करना एक नया और अलग अहसास होगा।

डेट पर जाना एक अद्भुत अहसास है। लेकिन डेट के लिए जगह का चुनाव करना एक बड़ी सिरदर्दी होता है। आमतौर पर डेट नाइट के लिए लोग मूवी, कैफे या रेस्तरां जैसी जगहों को चुनते हैं, जो अब बोरिंग हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप अपनी इन नियमित जगहों को छोड़कर किसी नयी जगह पर डेट के साथ नाईट आउट करना चाहते हैं तो हमारा आज का लेख आपके लिए है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कैफे, क्लब आदि के अलावा विशेष रूप से आपके लिए कुछ बेहतरीन और नई जगहें ढूंढीं हैं, जहाँ डेट करना एक नया और अलग अहसास होगा।

पिकनिक पर जाएं- आप जहाँ रहते हैं वहां कोई बड़ा और अच्छा पार्क है तो वहां पर डेट के साथ पिकनिक प्लान करें। पार्क में डेट के साथ पिकनिक पर जाना आपको पुराने जमाने का अहसास दिलाएगा। पिकनिक पर करना क्या है? इस दौरान आप एक-दूसरे की पसंद-नापसंद चीजों के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा आप साथ में पेंटिंग भी कर सकते हैं, जिसमें आराम से आपके 1-2 घंटे बीत जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Online Dating Safety Tips । ऑनलाइन दोस्त बन न जाए आपकी जान का दुश्मन, इन टिप्स की मदद से रखें खुद को सुरक्षित

एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राई करें- अगर आपकी डेट को एडवेंचर पसंद है तो आप एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ट्राई कर सकते हैं। जिंदगी की बोरियत को दूर करने का ये अच्छा और सस्ता तरीका है। अगर आपके आसपास ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहाँ एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होती हैं तो वहां डेट प्लान करना न भूलें। बंजी जंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और राफ्टिंग कुछ ऐसी एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज है, जो करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हैं।

कुकिंग क्लास बुक करें- डेट के लिए नयी जगह की तलाश कर रहे हैं तो कुकिंग क्लास में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यहाँ आपके 2 घंटे आसानी से बीत जायेंगे। नयी चीज ट्राई कर रहे हैं तो समय अच्छा बीतेगा। कुकिंग क्लास के अलावा कॉमेडी शो, कॉन्सर्ट और स्टोरीटेलिंग शो भी होते रहते हैं। आप डेट के साथ इन्हें भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़