KK Birth Anniversary: सिंगिग में ब्रेक मिलने से पहले सेल्समैन थे के.के, एक एल्बम ने बदल दी सिंगर की किस्मत
दिल्ली में 23 अगस्त 1968 को सिंगर के.के का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया था।
हिंदी सिनेमा में केके यानि कृष्ण कुमार कुन्नथ ये नाम कोई नया नहीं है। पूरी दुनिया इन नाम और इनके द्वारा गाए गए गानों की दीवानी है। के.के ने तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, तमिल, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाने गाए हैं। आज भले ही यह सिंगर हमारे बीच मौजूद नहीं है। लेकिन आज भी इनकी आवाज का जादू पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। बता दें कि आज ही के दिन यानी की 23 अगस्त को के.के का जन्म हुआ था। आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर के.के के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में...
जन्म
दिल्ली में 23 अगस्त 1968 को सिंगर के.के का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया था। बता दें कि के.के बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। आपको जानकर हैरानी होगी की करोड़ों दिलों पर अपनी आवाज पर नचाने वाले के.के ने कभी भी सिंगिंग के लिए कोई म्यूजिक ट्रेनिंग नहीं ली थी।
इसे भी पढ़ें: Shammi Kapoor Death Anniversary: एक्टिंग ही नहीं डांस के लिए भी जाने जाते थे शम्मी कपूर, चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया सफर
पहले बने विज्ञापनों की आवाज
क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के सपोर्ट में साल 1999 में के.के को 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाने का मौका मिला। इस गाने में सिंगर के साथ कई इंडियन क्रिकेटर भी नजर आए थे। हालांकि इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया गया। लेकिन इस गाने से के.के को उतनी खास पहचान नहीं मिल पाई। सुपरहिट सिंगर बनने और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सिंगर ने करीब 35,00 जिंगल गाए थे। के.के म्यूजिक डायरेक्टर आर.डी.बर्मन के बहुत बड़े फैन थे। आर.डी.बर्मन से प्रेरणा लेकर सिंगर ने गाना शुरू किया था।
'पल' ने दी असली शोहरत
सिंगर के.के. को असली पहचान साल 1999 में म्यूजिक एल्बम 'पल' से मिली थी। इस एल्बम का टाइटल ट्रैक 'याद आएंगे ये पल' आज भी लोग गुनगुनाते हैं। इसके अलावा उनका गाना 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' ने युवाओं के दिलों पर राज किया था। इसके अलावा उन्होंने हिंदी के साथ ही कन्नड़, मलायलम, मराठी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और गुजराती भाषा में गाने गाए। सिंगर ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फेमस फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'तड़प-तड़प' के गाया था। इस गाने के बाद के.के ने अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साल 2000 में गाने 'तड़प-तड़प' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा के.के ने जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, हिप-हिप हुर्रे और काव्यांजली जैसे शो के टाइटल सॉन्ग भी गाए हैं। अपनी आवाज से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले सिंगर के.के ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं। जिनमें से 'जिंदगी दो पल की', 'खुदा जाने', 'जरा सी', 'तू जो मिला', 'दिल इबादत', 'तूने मारी एंट्रियां', 'आंखों में तेरी अजब सी', और 'दस बहाने करके ले गए दिल'आदि गाने शामिल हैं।
शादी
अगर सिंगर के.के की पर्सनसल लाइफ के बारे में बता करें तो उन्होंने साल 1991 में अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी रचाई थी। शादी के लिए के.के का नौकरी करना जरूरी था। इसलिए सिंगर ने होटल में 8 महीनों तक सेल्समैन की नौकरी की थी। बता दें के.के और ज्योति कृष्णा के दो बच्चे भी हैं। जिनका नाम नकुल और तामरा है। सिंगर के बेटे नकुल ने उनके एल्बम हमसफर में एक गाना 'मस्ती' गाया है।
मौत
कोलकाता के एक म्यूजिक इंवेट में सिंगर के.के 31 मई 2022 को परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मेंस के बाद जब वह होटल के कमरे में पहुंचे तो अचानक से बिस्तर पर गिर कर बेहोश हो गए। जिसके बाद स्टाफ के लोग उन्हें आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने के.के को मृत घोषित कर दिया। 31 मई 2022 को हार्ट अटैक से सिंगर के.के की मौत हो गई। भले ही वह आज हम सबके बीच में नहीं है। लेकिन के.के अपनी आवाज के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
अन्य न्यूज़