Irrfan Khan Birth Anniversary: इरफान खान अपनी आंखों से करते थे अभिनय, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बनाई पहचान
आज यानी की 7 जनवरी को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे इरफान खान का जन्मदिन है। भले ही आज वह हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।
आज यानी की 7 जनवरी को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे इरफान खान का जन्मदिन है। भले ही आज वह हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। इरफान खान ने बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान खान ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी थी। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता इरफान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म
जयपुर के मुस्लिम पठान परिवार में इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 में हुआ था। इनके पिता टायर का व्यापार करते थे। इरफान खान का परिवार जमींदार और शाही था। इनके पिता चाहते थे कि इरफान उनके फैमिली बिजनेस को संभालें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुस्लिम परिवार में जन्में इरफान को नॉनवेज खाना कभी पसंद नहीं था। न ही उनको शिकार करना पसंद था। ऐसे में इरफान के पिता उनको चिढ़ाते हुए कहते थे कि पठान परिवार में एक ब्राह्मण पैदा हुआ है।
क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान
शायद यह बात बहुत कम लोगों को मालूम होगी कि इरफान खान अभिनेता नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन उनके इस फैसले से उनके पेरेंट्स खुश नहीं थे। हांलाकि किस्मत उनको कहीं और ही ले जाना चाहती थी, ऐसे में इरफान खान को एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में एडमिशन लेने के लिए स्कॉलरशिप दी गई थी।
इसे भी पढ़ें: Rajesh Khanna Birth Anniversary: पहला सुपरस्टार जिसे खून से खत लिखती थीं लड़कियां, ऐसा था राजेश खन्ना का रुतबा
बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें कि फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से इरफान ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म में उनकी हाइट को देखते हुए एक छोटा सा रोल मिला था। दरअसल, अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन जितने लंबे थे। इरफान खान की हाइट 6 फीट, 1 इंच थी।
ऐसे बनें सफल एक्टर
इरफान खान के बारे में बता पाना बेहद मुश्किल काम है। क्योंकि उनका संघर्ष किसी के लिए भी प्रेरणा बन सकता है। उन्होंने अपनी मेहतन और लगन के जरिए बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया था। वह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। वह ग्लैमर और चकाचौंध से भरी इंडस्ट्री में अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेते थे। इरफान के बारे में कहा जाता था कि वह अपनी आंखों से एक्टिंग करते थे। उन्होंने खुद को एक इंटरनेशनल अभिनेता के तौर पर भी स्थापित किया था।
मृत्यु
जीवन के आखिरी समय में अभिनेता इरफान खान को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई थी। इस बीमारी से लड़ते हुए 29 अप्रैल 2020 को 53 साल की उम्र में इरफान ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
अन्य न्यूज़