Dilip Kumar Birth Anniversary: पांच दशक के फिल्मी कॅरियर में दिलीप कुमार ने दी कई हिट फिल्में, कभी कैंटीन में करते थे काम
आज यानी की 11 दिसंबर को अभिनेता दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है। भले की दिलीप साहब अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन अपने फिल्मों में दमदार किरदारों के चलते वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले दिलीप कुमार का 11 दिसंबर को जन्म हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया था। भले की दिलीप साहब अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन अपने फिल्मों में दमदार किरदारों के चलते वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। फिल्मी दुनिया में आज भी दिलीप साहब का नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा जाता है। आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म
पाकिस्तान के पेशावर शहर में 11 दिसंबर 1922 को दिलीप कुमार का जन्म हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उनका परिवार बॉम्बे आकर बस गया था। बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था, लेकिन उन्होंने दिलीप कुमार के नाम से प्रसिद्धि पायी थी। फिल्मों में आने से पहले किसी बात पर पिता से विवाद होने पर दिलीप कुमार ने घर छोड़ दिया और वह पूणे आ गए। इस दौरान वह ब्रिटिश आर्मी कैंटीन में काम करते थे।
इसे भी पढ़ें: C. Rajagopalachari Birth Anniversary: भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे राजाजी
फिल्मी सफर
साल 1944 में दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार-भाटा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। वहीं साल 1998 में आई फिल्म 'किला' उनकी आखिरी फिल्म थी। बता दें कि 56 साल के फिल्मी करियर में दिलीप कुमार ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। 50-60 के दशक को दिलीप कुमार के साथ ही हिंदी सिनेमा को भी स्वर्णिम काल कहा जाता था। साल 1949 में आई फिल्म 'अंदाज' से वह सुपरस्टार बन गए थे। जिसके बाद उन्होंने 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। बता दें कि दिलीप कुमार को ट्रेजडी किंग भी कहा जाता था।
दिलीप कुमार को बॉलीवुड के 'ट्रेजडी किंग' के नाम से भी जाना गया। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई शानदार फिल्में दीं। हालांकि, उनकी कुछ खास फिल्मों की वजह से उन्हें 'ट्रेजडी किंग' नाम से पुकारा गया। दिलीप कुमार ने कई फिल्मों में गंभीर किरदार निभाए। इसके बाद वे ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर हुए। कई गंभीर किरदारों के कारण वे तनाव में भी थे, जिसके बाद उनका इलाज चला था। वे आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में नजर आए थे। उन्होंने अपने पांच दशक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। दिलीप कुमार को 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था। उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
शादी
हांलाकि अभिनेता दिलीप कुमार का भी शादी से पहले एक्ट्रेस मधुबाला से नाम जुड़ा था। यह दोनों सिर्फ सिनेमाई पर्दे के सलीम और अनारकली नहीं थे। बल्कि असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। कहा जाता है कि दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन एक जिद ने दिलीप कुमार और मधुबाला का 9 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया। जिसके बाद उन्होंने 44 साल की उम्र में 22 साल की सायरा बानो से शादी की।
फिल्में
दिलीप कुमार ने कई फिल्मों में काम किया है। जिनमें मुगल-ए-आजम, सौदागर, देवदास, नया दौर, दीवार, अंदाज, करमा, क्रांति, बैराग, शक्ति, राम और श्याम, गंगा-जमुना, मजदूर, आग का दरिया, कानून अपना-अपना आदि फिल्में शामिल हैं।
मृत्यु
बता दें कि आखिरी दिनों में दिलीप साहब काफी ज्यादा बीमार थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके कारण 6 जून को दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में दिलीप साहब ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं।
अन्य न्यूज़