Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट की जीत को लेकर इस सिंगर ने पीएम मोदी पर ली चुटकी, लिखा- पहले माफी या बधाई...
जापान की रेसलर को हराने के बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवोच उकसाना को भी मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद विनेश को उनकी इस उपलब्धि पर हर कोई बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी को लेकर X पर पोस्ट कर तंज कसा है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में 11वां दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा है। जहां भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम के कुश्ती के मैच में वर्ल्ड नंबर 1 जापान की यूई सुसाकी को हरा दिया। जापान की सुसाकी ने इससे पहले लगातार 82 मैच जीते थे, लेकिन विनेश ने उन्हें मात दी।
जापान की रेसलर को हराने के बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवोच उकसाना को भी मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद विनेश को उनकी इस उपलब्धि पर हर कोई बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी को लेकर X पर पोस्ट कर तंज कसा है।
नेहा सिंह राठौर ने X पर सवाल पूछा है कि, पीएम मोदी पहले विनेश फोगाट को बधाई देंगे या पहले माफी मांगेगे?
विनेश फोगाट से पहले माफ़ी माँग लूँ या पहले बधाई दे दूँ?#wrestling Vinesh Phogat pic.twitter.com/cqCZRhRJDc
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 6, 2024
अन्य न्यूज़