भारतीय हॉकी टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनने का सपना देखने वाले Shamsher को मिला पेरिस का टिकट

shamsher singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Anoop Prajapati । Jul 7 2024 8:45PM

पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक खेलों के लिए युवा मिडफील्डर शमशेर सिंह टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सबसे बड़ा लक्ष्य टीम का सबसे भरोसेमंद बनने है। युवा भारतीय मिडफील्डर शमशेर सिंह का कहना है कि उनकी कठिन पृष्ठभूमि ने उन्हें जीवन में अनिश्चितताओं के लिए अच्छी तरह से तैयार किया है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक खेलों के लिए युवा मिडफील्डर शमशेर सिंह टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सबसे बड़ा लक्ष्य टीम का सबसे भरोसेमंद बनने है। युवा भारतीय मिडफील्डर शमशेर सिंह का कहना है कि उनकी कठिन पृष्ठभूमि ने उन्हें जीवन में अनिश्चितताओं के लिए अच्छी तरह से तैयार किया है। उन्हें हॉकी में अपने शुरुआती दिनों में मुझे कई बाधाओं का सामना करना पड़ा और स्टिक, किट और जूते जैसी बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ा। 27 वर्षीय ने इस खिलाड़ी ने साल 2020 में टोक्यो में ओलंपिक टेस्ट इवेंट में सीनियर भारत के लिए पदार्पण किया था।

शमशेर सिंह का जन्म 29 जुलाई 1997 को अटारी पंजाब में हुआ था और उन्होंने हॉकी के इस महान खेल के प्रति इतनी कम उम्र में ही झुकाव विकसित कर लिया था और जालंधर पंजाब में सुरजीत सिंह हॉकी अकादमी में कोच अवतार सिंह के मार्गदर्शन में इस महान खेल की बारीकियाँ सीखीं। वह अटारी से भारत की ओलंपिक टीम में चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। शमशेर सिंह ने मात्र 11 वर्ष की आयु में जालंधर स्थित सुरजीत सिंह हॉकी अकादमी में दाखिला लिया तथा अपने जीवन के अगले वर्ष अकादमी में ही बिताए, जहां उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ-साथ खेल की बारीकियां सीखने का अवसर मिला तथा शमशेर ने अपनी पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

वह टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और इस महान खेल के प्रति उनके अपार योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2021 में अर्जुन पुरस्कार भी मिला। शमशेर सिंह एक साधारण परिवार से आते हैं और उनका पूरा परिवार उनके पिता की आय पर निर्भर था, उनके पास बचपन के दिनों में अभ्यास करने के लिए बेहतर उपकरण नहीं थे और उन्होंने यह जानकारी पिछले दिनों एक मीडिया आउटलेट को दिए साक्षात्कार में दी थी। उन्होंने एक मीडिया आउटलेट से बातचीत में कहा,  "जब भी इसमें दरार आती थी, मेरे पिता इसे कीलों और टेप से ठीक कर देते थे। दो साल तक मैं टूटी हुई छड़ी से खेलता रहा।" 

हॉकी में उनके प्रदर्शन ने उन्हें पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी दिलाई। वह आसानी से फॉरवर्ड पोजीशन पर खेल सकते हैं और पहले भी भारत के लिए इस पोजीशन पर खेल चुके हैं। शमशेर ने कहा कि 2016 में जब वह एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए तो यह उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ था। लखनऊ में पागल हॉकी प्रशंसकों के सामने टीम को खिताब जीतते देखना जादुई था और पूरे टूर्नामेंट को किनारे से देखने से मुझे कड़ी मेहनत करने और भारत की जर्सी हासिल करने के लिए और भी दृढ़ संकल्पित होने का मौका मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़