Paris paralympics 2024: सचिन खिलाड़ी ने पुरुषों की गोला फेंक इवेंट में जीता सिल्वर मेडल, भारत को झोली में आया 21वां पदक

Sachin Khilari
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 4 2024 2:43PM

पैरालंपिक 2024 के सातवें दिन भारत को 21वां मेडल मिला है। इस दौरान बुधवार को भारत के सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की F46 गोला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। सचिन महज 0.06 मीटर से गोल्ड से चूक गए।

पेरिस पैरालंपिक 2024 के सातवें दिन भारत को 21वां मेडल मिला है। इस दौरान बुधवार को भारत के सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की F46 गोला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। सचिन महज 0.06 मीटर से गोल्ड से चूक गए। सचिन ने दूसरे प्रयास में ही 16.32 मीटर का थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, वह इससे ऊपर नहीं जा सके। वहीं कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीता। 

हालांकि, भारत के अन्य एथलीट मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे। गोला फेंक के फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर, दूसरा प्रयास 16.32 मीटर, तीसरा प्रयास 16.15 मीटर, चौथा प्रयास 16.31 मीटर, पांचवां प्रयास 16.03 मीटर और छठा (आखिरी) प्रयास 15.95 मीटर का रहा। उन्होंने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ एरिया रिकॉर्ड भी बनाया। 

ये भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21वां पदक रहा। सचिन ने 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 16.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भागा लिया, जिसमें उन्होंने इसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़