IPL 2025 RCB vs PBKS: पंजाब के खिलाफ आरसीबी टीम घर में दर्ज करेगी जीत! बेंगलुरु के बल्लेबाजों को युजवेंद्र चहल से रहना होगा सावधान

RCB vs PBKS
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 17 2025 5:51PM

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को ऐतिहासि रूप से सबसे कम स्कोर डिफेंड किया। ऐसे में बेंगलुरु के बल्लेबाजों को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों से सावधान रहना होगा। आरसीबी की टीम अभी तक जारी सीजन में घरेलू मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला शुक्रवार, 18 अप्रैल को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को ऐतिहासि रूप से सबसे कम स्कोर डिफेंड किया। ऐसे में बेंगलुरु के बल्लेबाजों को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों से सावधान रहना होगा। आरसीबी की टीम अभी तक जारी सीजन में घरेलू मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है। 

आरसीबी के बल्लेबाजों को धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था, ऐसे में चहल और ग्लेन मैक्सवेल उसकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। यहीं नहीं चहल और मैक्सवेल लंबे समय तक आरसीबी की तरफ से खेलते रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। 

आरसीबी को सावधान रहने की जरूरत

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लेकर फॉर्म में लौटने वाले चहल का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता जबकि मैक्सवेल को बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के बावजूद आखिरी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय है। चहल जादुई गेंदों के बजाय लेंथ के मास्टर हैं। ये लेग स्पिनर ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद करके बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने का लालच देता है जिससे कि वह सीमा रेखा के करीब कैच दे देते हैं। 

वहीं अपनी गति में भी काफी चतुराई से बदलाव करते हैं और अगर बल्लेबाजों को उनके खिलाफ छक्के मारने हैं तो उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत होती है। मैक्सवेल भी एक ऐसा स्पिनर है जो आरसीबी के लिए मुसीबत बन सकते हैं। 

हालांकि, आरसीबी के पास क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं और टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पंजाब के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं जबकि आरसीबी के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। 

वहीं दोनों टीमों के कप्तानों की बात करें तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है। लेकिन इस टूर्नामेंट में दोनों ने ही इम्प्रेस किया है। जहां अय्यर ने एक बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन रिकॉर्ड कर आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में आपनी साख साबित की है। वहीं रजत पाटीदार आईपीएल में पहली बार  कप्तानी कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़