Viral Video । महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए Yunus Chaudhary का वीडियो वायरल, Congress ने पद से हटाया
शनिवार को यूनुस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चौधरी को पद से हटा दिया है। पार्टी ने उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बागपत के जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी को पद से हटा दिया है। पार्टी ने उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। कांग्रेस ने जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही है। बता दें, शनिवार को यूनुस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने शनिवार शाम को चौधरी को पद से हटाने की पुष्टि की। कांग्रेस प्रवक्ता त्यागी ने बताया कि युनूस चौधरी का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो शुक्रवार को सार्वजनिक हुआ था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने यह कार्रवाई की है। युनूस चौधरी को पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर त्यागी ने कहा कि इस पर निर्णय जल्द ही पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार को कहा, 'यूनुस चौधरी के ऊपर जो आरोप लगे हैं उसके मद्देनजर उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। वे बागपत के (कांग्रेस के) जिला अध्यक्ष पद पर थे जहां से उन्हें अब हटा दिया गया है और उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है कि जो भी उन पर आरोप लगे हैं उसका जवाब दें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "यूनुस चौधरी के ऊपर जो आरोप लगे हैं उसके मद्देनजर उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। वे बागपत के (कांग्रेस के)जिला अध्यक्ष पद पर थे जहां से उन्हें अब हटा दिया गया है और उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है कि जो भी… pic.twitter.com/FLkuQlbpoE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2024
इसे भी पढ़ें: Baba Siddique की तरह मार देंगे.... मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके Yogi Adityanath के लिए संदेश किसने भेजा?
युनूस चौधरी ने घटना को बताया राजनीतिक साजिश
युनूस चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। अपने बयान में उन्होंने इस घटना को अपने राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए विरोधियों द्वारा वीडियो को संपादित करके प्रसारित किया गया है।
Alleged MMS of #Congress District President of Baghpat, Yunus Chaudhary goes viral.
— Sandeep Kumar Yadav (@Sandy92_SKY) November 2, 2024
Victim girl alleges that #YunusChaudhary called her on the pretext of financial help and molested her!
Is this the real character of Congress leaders?pic.twitter.com/IRgagmjUHw pic.twitter.com/wB2EcEX2X0
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024 । भाजपा का संकल्प पत्र जारी, जनता को कई सौगात देने का वादा, अमित शाह ने सोरेन सरकार और कांग्रेस पर साधा निशाना
पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना के बारे में पूछने पर बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस के पास अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य न्यूज़