उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

shot dead
Creative Common

परिजन तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे तत्काल कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सुलतानपुर जिले के एक गांव में 26 वर्षीय युवक की हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव के पास की है जब गांव का ही निवासी राकेश विश्वकर्मा भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। उसने बताया कि घर से कुछ ही दूर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने विश्वकर्मा को गोली मार दी।

परिजन तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे तत्काल कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा पर भी कई मामले दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़