फरीदाबाद में बाइक और ट्राले की टक्कर में युवकों की मौत

died
प्रतिरूप फोटो
ANI

शव को सदर अस्पताल में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, फरीदाबाद के तिकोना पार्क के निकटआज सुबह उसका एक शव बरामद किया गया।

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को बाइक और ट्राले की टक्कर में कम से कम तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवकों की पहचान रामू (18), आकाश (19) और अर्पित (20) के तौर पर हुयी है। उन्होंने बताया कि तीनों मैकेनिक थे और बाइक पर सवार होकर एक कार ठीक करने के लिए सीही गांव जा रहे थे कि एक खड़े ट्राले से बाइक की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को सदर अस्पताल में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, फरीदाबाद के तिकोना पार्क के निकटआज सुबह उसका एक शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान अजय (26) के तौर पर हुई है, शव पर चोट के निशान हैं और माना जा रहा है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़