संशोधित नागरिकता कानून पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है: मोदी
प्रधानमंत्री ने हावड़ा जिले के बेलूर मठ में अपने संबोधन में कहा, ‘‘नए नागरिकता कानून को ले कर युवाओं के बीच बहुत सारे प्रश्न हैं, और इसके बारे में अफवाह फैलने से कुछ लोग गुमराह हो रहे हैं....उनकी शंकाएं दूर करना हमारी जिम्मेदारी है।’’
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जोर देकर कहा कि संशोधित नागरिता कानून पर युवाओं के एक वर्ग को गुमराह किया जा रहा है लेकिन यह कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनेगा। मोदी ने कहा कि जिस किसी को भी भारत और भारत के संविधान में आस्था है वह देश का नागरिक बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमित शाह का बयान, कहा- वर्तमान स्थिति अस्थायी है
प्रधानमंत्री ने हावड़ा जिले के बेलूर मठ में अपने संबोधन में कहा, ‘‘नए नागरिकता कानून को ले कर युवाओं के बीच बहुत सारे प्रश्न हैं, और इसके बारे में अफवाह फैलने से कुछ लोग गुमराह हो रहे हैं....उनकी शंकाएं दूर करना हमारी जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैं यह पुन: स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नया नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीनने के बारे में नहीं है बल्कि नागरिकता देने के बारे में है।’’
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेलूर मठ में स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्वांजलि
मोदी ने कहा कि राजनीतिक हित साधने के लिए कुछ लोग नए नागरिकता कानून के बारे में जानबूझ कर अफवाहें फैला रहे हैं। मोदी ने अल्पसंख्यकों के धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए युवाओं की सराहना की और कहा कि देश के युवाओं की ऊर्जा 21वीं सदी में बदलाव का वाहक बनेगी।
#WATCH PM Narendra Modi speaking at the inauguration of 150th anniversary celebrations of Kolkata Port Trust. #WestBengal https://t.co/gmxEr3VHF6
— ANI (@ANI) January 12, 2020
अन्य न्यूज़