दिल्ली को एक साल में गंदगी से मुक्ति दिलाने का आप का वादा
आम आदमी पार्टी (आप) ने नगर निगम की सत्ता में आने पर एक साल के भीतर दिल्ली को गंदगी से और तीन साल में डेंगू, चिकनगुनिया से मुक्ति दिलाने का वादा किया है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने नगर निगम की सत्ता में आने पर एक साल के भीतर दिल्ली को गंदगी से और तीन साल में डेंगू, चिकनगुनिया से मुक्ति दिलाने का वादा किया है। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुये नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार से भी निजात दिलाने का रोडमैप पेश किया। केजरीवाल ने निगम चुनाव जीतने के एक महीने के भीतर आवासीय भवनों पर लगने वाले संपत्ति कर को खत्म करने और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये सभी नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन करने का वादा किया। घोषणापत्र में भवन कर और भ्रष्टाचार उन्मूलन को पहली दो प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है।
केजरीवाल ने कहा कि एक साल में दिल्ली को गंदगी से मुक्त करने के लिये सफाईकर्मियों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जायेगा। आप ने सफाईकर्मियों की कमी को दूर करने के लिये नयी भर्ती करने के अलावा ठेके पर कार्यरत मौजूदा सफाइकर्मियों को स्थायी करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ बन चुके लैंडफिल साइट को साल 2019 तक खत्म कर नालों की सफाई कर दी जायेगी। निगम और सरकार मिलकर सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करेंगे।
एक साल में सफाई सुनिश्चित करने को मौसमी बीमारियों से दिल्ली को मुक्ति दिलाने से जोड़ते हुये केजरीवाल ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से स्थायी निजात दिलाने के लिये मच्छररोधी दवाओं का नियमित छिड़काव सुनिश्चित किया जायेगा। अगले दो साल तक मई से नवंबर तक दवाओं के नियमित छिड़काव से राजधानी को डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्ति दिलायी जायेगी। आप ने सफाईकर्मियों को खास तौर पर आकषिर्त करने के लिये इन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना, कैशलैस कार्ड जारी योजना और उनकी बेटियों के लिये सावधि जमा योजना से जोड़ने का वादा किया। केजरीवाल ने कहा कि निगम के क्षेत्राधिकार में आने वाले बेसिक शिक्षा और स्वास्थ्य को दिल्ली सरकार की तर्ज पर विश्वस्तरीय बनाया जायेगा। इसके लिये मोहल्ला क्लीनिक की तरह निगम के अस्पतालों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस करने और कक्षा पांच तक के प्राथामिक विद्यालयों को दिल्ली सरकार के स्कूलों की तर्ज पर बदहाली से मुक्त कराया जायेगा।
अन्य न्यूज़