Kashmir में Young Entrepreneurs बदल रहे हैं कारोबारी माहौल, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच रहे हैं उत्पाद

kashmir exhibition
Prabhasakshi

प्रदर्शनी में कश्मीर के साथ ही जम्मू क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रभासाक्षी से बातचीत में युवा उद्यमियों ने कहा कि यहां आई भारी भीड़ देखकर हम खुश हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन युवा उद्यमियों को अवसर प्रदान कर रहा है जोकि अच्छी बात है।

जम्मू-कश्मीर में बदलते हालात के बीच प्रशासन का प्रयास है कि उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश आये और रोजगार के नये अवसरों का सृजन हो। इसी के साथ ही प्रशासन का प्रयास है कि उद्यमियों के साथ संवाद कर उनकी मुश्किलों को समझा जाये और समस्याओं का हल निकाला जाये। प्रशासन का ध्यान उन युवा उद्यमियों पर भी है जो अपने उत्पादों के लिए बाजार तलाश रहे हैं। ऐसे युवा उद्यमियों के लिए प्रशासन के सहयोग से मेले और प्रदशर्नियों का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच उनके उत्पादों का प्रचार हो सके। इसी कड़ी में श्रीनगर में एक प्रदर्शनी आयोजित की गयी।

इसे भी पढ़ें: Mehbooba Mufti और Omar Abdullah के मन में उमड़ा Palestine के प्रति प्यार, युद्ध पर दिये बयान से खड़ा हो गया राजनीतिक बवाल

प्रदर्शनी में कश्मीर के साथ ही जम्मू क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रभासाक्षी से बातचीत में युवा उद्यमियों ने कहा कि यहां आई भारी भीड़ देखकर हम खुश हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन युवा उद्यमियों को अवसर प्रदान कर रहा है जोकि अच्छी बात है। कुछ युवा उद्यमियों ने कहा कि ऐसे मंच हमें अपने उत्पाद और सेवाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में बड़े सहायक होते हैं इसलिए ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़