Mehbooba Mufti और Omar Abdullah के मन में उमड़ा Palestine के प्रति प्यार, युद्ध पर दिये बयान से खड़ा हो गया राजनीतिक बवाल
महबूबा ने फिलस्तीन के समर्थन में उतरते हुए कहा है कि जब हमास की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है तो पूरी दुनिया जवाब देने के लिए उतावली हो जाती है लेकिन जब इजराइल की ओर से फिलस्तीन की जनता पर जुल्म किये जाते हैं तो सब चुप्पी साध लेते हैं।
इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत में भी राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कोई इजराइल का समर्थन कर रहा है तो कोई फिलस्तीन का। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर से भी लगातार राजनीतिक टिप्पणियां सामने आ रही हैं। हम आपको बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर फिलस्तीन के समर्थन में उतरते हुए कहा है कि जब हमास की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है तो पूरी दुनिया जवाब देने के लिए उतावली हो जाती है लेकिन जब इजराइल की ओर से फिलस्तीन की जनता पर जुल्म किये जाते हैं तो सब चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह दोहरा रवैया गलत है। महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम हमास की कार्रवाई का समर्थन नहीं कर रहे लेकिन इजराइल की ओर से किया जा रहा जुल्म भी गलत है।
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में चुनाव न होने पर भड़के उमर अब्दुल्ला, पूछा- हमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा है कि हिंसा किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा चाहे मध्य पूर्व के देशों में हो या जम्मू-कश्मीर में, उसका निशाना हमेशा निर्दोष लोग बनते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य के करीब लाया जाए।
अन्य न्यूज़