मुख्यमंत्री योगी के 10 मार्च के बाद वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- आप अपनी फिक्र कीजिए
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो (मुख्यमंत्री योगी) उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार नहीं दे पाए और 4 फीसदी से ज्यादा बेरोजगारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की जीडीपी ग्रोथ भी कम है। इसीलिए उनको पैर के नीचे से खिसकती हुई जमीन महसूस हो रही है और वो गर्मी की बात कर रहे हैं।
लखनऊ। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मेरठ में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं, अल्पसंख्यक समाज और पिछड़ों में जो गर्मी पैदा की है वो आग से कम नहीं है, वो क़यामत तक रहेगी। अब आप अपनी फिक्र कीजिए। दरअसल, मुख्यमंत्री ने कहा था कि वो 10 मार्च के बाद सब ठीक हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । यूपी में अब बेटियां और महिलाएं सुरक्षित, योगी बोले- यही तो रामराज्य है
मुख्यमंत्री ने कहा था कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सूची निकलते ही जितने भी पेशेवर माफियां और अपराधी थे वे फिर से अपने बिलों से बाहर निकलकर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी गरमाहट धमकी दे रही है, वो 10 मार्च के बाद फिर से ठीक हो जाएगी। जिस पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई को अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि वो (मुख्यमंत्री योगी) उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार नहीं दे पाए और 4 फीसदी से ज्यादा बेरोजगारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की जीडीपी ग्रोथ भी कम है। इसीलिए उनको पैर के नीचे से खिसकती हुई जमीन महसूस हो रही है और वो गर्मी की बात कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश के भाजपा के आखिरी मुख्यमंत्री से कहना चाह रहे हैं कि ओवैसी ने जो गर्मी पैदा की है वो आप की गर्मी से कम होगी और न ही सर्दी से।
उन्होंने कहा कि हमने युवाओं में, अल्पसंख्यक समाज में और पिछड़ों में जो गर्मी पैदा की है वो कयामत तक रहेगी। आप अपने बारे में सोचिए।
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सिराथू सीट से भरा नामांकन, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 में से 100 सीटों पर भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने बताया था कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत सभी दलों ने फैसला किया कि बाबू सिंह कुशवाहा हमारे संयोजक होंगे। अगर हम चुनाव जीतते हैं तो पहले ढाई साल के लिए बाबू सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री होंगे और बाकी के ढाई साल के लिए दलित मुख्यमंत्री होंगे।
अन्य न्यूज़