UP Election 2022 । उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सिराथू सीट से भरा नामांकन, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
नड्डा ने मौर्य का नामांकन दाखिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सिराथू क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में केशव प्रसाद मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कौशांबी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने नामांकन भाजपा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया। नामांकन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। गुरुवार को करीब 12:30 पर केशव प्रसाद मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य मां शीतला माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और अपना दल एस प्रमुख अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को उतारा है।
नड्डा ने मौर्य का नामांकन दाखिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सिराथू क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में केशव प्रसाद मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने दावा किया कि यहां भाजपा कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि मौर्य की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सिर्फ केशव प्रसाद मौर्य जी ही नहीं बल्कि भाजपा को भी जीत मिलेगी और हम फिर से सरकार बनाएंगे। मौर्य ने पिछले 5 वर्षों में यूपी में कुशलता से काम किया है, हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।BJP national president JP Nadda accompanied UP Dy CM Keshav Prasad Maurya when he filed his nomination from Sirathu in Kaushambi, for the upcoming Assembly polls."Keshavji has worked efficiently in last 5 years, has always lived up to expectations. I wish him the best,"says Nadda pic.twitter.com/5k1Gf91Zcg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2022
इसे भी पढ़ें: बजट से अर्थव्यवस्था होगी मजबूत, जनधन खातों से गरीबों को मिला लाभ: PM मोदी
नड्डा ने कहा कि भाजपा ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ के मूल मंत्र पर चल कर जनता के हित के लिए काम कर रही है। अपना दल-सोनेलाल प्रमुख और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और अपना दल का गठबंधन बहुत मजबूत है तथा केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।
अन्य न्यूज़