योगी ने की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में पूजा

yogi-worshiped-at-shri-kashi-vishwanath-temple-kal-bhairav--temple
[email protected] । Aug 23 2019 12:06PM

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के विकास कार्य, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निरीक्षणभी किया।

वाराणसी। जिले के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार की रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वाराणसी के सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कतई न होने पाए।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के विकास कार्य, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निरीक्षणभी किया। स्पेशलिटी सेंटर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी ने उन्हें सेंटर में अधिकाधिक विद्युत व्यय होने की जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री ने इसका विवरण शासन को भेजने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी बहरीन में 200 साल पुराने श्री कृष्ण मंदिर की पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ करेंगे

योगी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन वैदिक विज्ञान केंद्र में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाने की जानकारी मिलने पर पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद वैदिक विज्ञान केंद्र के प्रभारीसे पूछा कि मंदिरों में गुंबद क्यों बनाए जाते हैं। फिर उन्होंने स्वयं ही बताया कि ध्यान को अंतर्मुखी करने, एकाग्रचित्त करने के लिए मंदिरों में गुंबद बनाया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़