karnataka में बोले योगी, बजरंग दल को बैन करने की बात कर हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस

yogi adityanath
ANI
अंकित सिंह । May 6 2023 12:49PM

योगी ने कहा कि राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।

कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दल लगातार प्रचार कर रहे हैं। प्रचार, रैलियों और रोड शो का दौर भी लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज कर्नाटक पहुंचे हैं। योगी ने इस दौरान कांग्रेस पर जोरदार वार किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें एक भारत श्रेष्ट भारत अच्छा नहीं लगता वे PFI जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। योगी ने कहा कि राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge को लेकर कांग्रेस के आरोप पर बोले CM Bommai, हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी लगातार राज्य में प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने कर्नाटक के गोनिकोप्पा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं। अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, तो कर्नाटक पीएफआई घाटी बन जाएगा। दरअसल, कर्नाटक में पीएफआई को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। कर्नाटक कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए हिमंता ने साफ तौर पर कहा कि वे टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं डीके शिवकुमार', हिमंत बिस्वा सरमा बोले- अगर कर्नाटक में सत्ता में आई कांग्रेस तो...

हिमंता ने कहा कि मैं असम से आया हूं, असम पर मुगलों ने 17 बार अटैक किया था। लेकिन वे हमे हराने में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मैं पवित्र भूमि को नमन करता हूं कि यहां को लोगों ने भी टीपू सुल्तान को बार-बार हराया था। 80 हजार लोगों ने कुर्बानी दी थी। आज सिद्दारमैया बोलते है कि हम टीपू सुल्तान की जयंती मनाएंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाना है तो पाकिस्तान या बंग्लादेश में मनाओं। यह भारत में नहीं हो सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी, तो कर्नाटक पीएफआई घाटी बन जाएगा। भाजपा आएगी तो सबका साथ सबका विकास होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़