Mallikarjun Kharge को लेकर कांग्रेस के आरोप पर बोले CM Bommai, हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है।
कर्नाटक में चुनाव प्रचार जोरो पर हैं। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहै है। इन सब के बीच कर्नाटक की राजनीति में आस उस समय हलचल मच गई जब कांग्रेस ने अपने पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर भाजपा पर आरोप लगा दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कहा कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं। इसी को लेकर अब भाजपा की प्रतिक्रिया आई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे, हम पूरे मामले की जांच करेंगे और अगर कुछ गलत किया गया है या ऐसा करने का किसी का इरादा है तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा।
इसे भी पढ़ें: 'टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं डीके शिवकुमार', हिमंत बिस्वा सरमा बोले- अगर कर्नाटक में सत्ता में आई कांग्रेस तो...
वहीं, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की फिराक में हैं, चित्तपुर के एक नेता (जो पीएम मोदी के भी चहेते हैं) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने का बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए दयनीय योजना बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि प्रधानमंत्री मूक बने रहेंगे, और ऐसा ही कर्नाटक पुलिस और भारत के चुनाव आयोग भी करेगा। लेकिन कर्नाटक के लोग चुप नहीं रहेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। बेंगलुरु में पार्टी की ब्रीफिंग में कांग्रेस मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- अगर कर्नाटक चुनाव में होती है कांग्रेस की हार है तो उसका दोष लेने को हूं तैयार
वहीं, कांग्रेस की ओर से ट्वीटक पर एक वीडियो साक्षा किया गया है। उसमें लिखा है कि "मैं मल्लिकार्जुन खरगे और उसके पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा"। यह धमकी कर्नाटक में BJP कैंडिडेट और PM मोदी के चहेते मणिकांत राठौड़ ने दी है। मणिकांत पर 3 राज्यों में घोटाले, जान से मारने की धमकी, जानलेवा हमले, अवैध वसूली, धोखाधड़ी, शांति भंग करने जैसे 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। BJP और PM मोदी ऐसे गुंडों को आगे बढ़ा रही है, जो समाज के लिए बेहद खतरनाक हैं।
अन्य न्यूज़