उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी
सरकार द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 दिसम्बर को स्व चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को ‘‘किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कृषि विभाग के अनुसार राज्य मुख्यालय पर विधानभवन के सामने स्व0 चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल एवं लोकभवन में ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ के राजकीय दुर्गाजी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में निर्माणाधीन म्यूजियम हाल, औषधि भण्डार कक्ष, पार्किंग, बाउन्ड्रीवाल एवं अन्य डेवलपमेंट निर्माण कार्य हेतु द्वितीय किश्त के रूप में 131.58 लाख (रूपये एक करोड़ इक्तीस लाख अठ्ठावन हजार) रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
इसे भी पढ़ें: प्रदेशवासियों से बोली योगी सरकार, त्योहारों में कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य करें पालन
आयुष विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि कार्य की गुणवत्ता, परियोजना में प्रस्तावित मात्राओं को निर्माण/स्थापना के समय सुनिश्चित किये जाने का पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित आयुष कालेज के प्रधानाचार्य एवं निदेशक, होम्योपैथिक का होगा।
औषधि विक्रेताओं को दी गई जानकारीआजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार एन0पी0पी0ए0 की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन लखनऊ व्यापार मंडल भवन, गौतमबुद्ध मार्ग लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल, विभिन्न दवा विक्रेता समितियॉ एवं लखनऊ मंडल में कार्यरत विभिन्न औषधि विनिर्माणशालाओं के पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश प्राइस मॉनीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) के अधिकारियों तथा औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी अजय कुमार जैन एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ संगोष्ठी में व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी में भारत सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए आम जनमानस एवं विभिन्न निर्माता तथा औषधि विक्रेताओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा आम जनता को सस्ती, सुलभ एवं गुणवत्तापरक दवायें उपलब्ध कराने के बारे में विभिन्न रणनीतियों पर मंथन किया गया।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अमर नाथ मिश्रा, (चीफ वार्डेन-सिविल डिफेन्स, सेक्रेटरी-रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ एवं वरिष्ठ महामंत्री- लखनऊ व्यापार मण्डल) थे। इस संगोष्ठी में प्राइम मॉनीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0 उ0प्र0) औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी, उ0प्र0 तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 के अन्य अधिकारियों के द्वारा एन0पी0पी0ए0, भारत सरकार के द्वारा औषधियों की गुणवत्ता, उपलब्धता एवं औषधियों की सस्ती कीमत बनायें रखने के लिए चर्चा की गयी।इसे भी पढ़ें: योगी ने कहा, गांव-गांव में जाकर यह बताएं 2022 में BJP की सरकार क्यों है जरूरी
इस संगोष्ठी में प्राइस मॉनीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) के उद्देश्य एवं उनकी कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया है। इस बैठक के दौरान प्राइस मॉनीटरिंग एण्ड रिसोर्स यूनिट उ0प्र0 (पी0एम0आर0यू0, उ0प्र0) द्वारा आम जन मानस का पम्पलेट्स एवं अन्य अभिलेखों का वितरण किया गया।
आवासों के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृतउत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद फर्रूखाबाद में न्यायिक अधिकारी बरगदियाघाट, फतेहगढ़ के टाइप-5 के 08 आवासों के निर्माण हेतु 219.60 लाख रूपये (दो करोड़ उन्नीस लाख साठ हजार) की अवशेष धनरािश की स्वीकृति प्रदान कर दी है।इस संबंध में न्याय विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग 31 मार्च, 2022 तक अवश्य कर लिया जाए। स्वीकृत धनराशि जिस कार्य के लिए स्वीकृत किया गया है उसका व्यय प्रत्येक दशा में उसी कार्य में किया जायेगा।न्यायिक अधिकारियों हेतु आवासों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृतउत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद न्यायालय फतेहपुर में न्यायिक अधिकारियों हेतु श्रेणी-5 के 08 आवासों के निर्माण हेतु 597.43 लाख रूपये (पांच करोड़ सत्तानवे लाख तैतालिस हजार) की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।इस संबंध में न्याय विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि जिस कार्य के लिए स्वीकृत किया गया है उसका व्यय प्रत्येक दशा में उसी कार्य में किया जायेगा। निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर उसका कब्जा विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा।इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की यूपी में सक्रियता से परेशान सपा मुकाबले में डिंपल यादव को उतारेगी
किसान सम्मान दिवस
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 दिसम्बर को स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य मुख्यालय पर विधानभवन के सामने स्व0 चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल एवं लोकभवन में ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ होंगे। इस अवसर पर कृषि मंत्री, सूर्यप्रताप शाही तथा कृषि राज्यमंत्री, लाखन सिंह राजपूत भी उपस्थित रहेंगे।किसान सम्मान दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में किसान गोष्ठी, किसान प्रदर्शनी आयोजित की जायेंगी। मुख्य कार्यक्रम में परम्परागत खेती में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऐसे किसानों को सम्मानित भी किया जायेगा, जिन्होंने कृषि विविधीकरण अथवा औद्योगिक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हों। यह भी बताया गया कि इसके अतिरिक्त उद्यान, डेरी, पशुपालन एवं शाक-भाजी उत्पादन हेतु चयनित किसानों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। मिशन शक्ति के दृष्टिगत कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला किसानों को राज्य एवं जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।कृषि विभाग एवं इससे जुड़े हुये विभाग यथा-सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, रेशम विकास एवं गन्ना विभाग को किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम एवं विकास गोष्ठी में सक्रिय रूप से सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को विगत वर्ष की भांति अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर जनपद स्तर पर किसान सम्मान दिवस का भव्य आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।अन्य न्यूज़