धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया तो...
सीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बाबत ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए।
दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकले शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर अफसरों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश में कोई भी बिना अनुमति के शोभा यात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाल पाएगा। आयोजकों को इसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही आयोजकों को इस दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के संबंध में एक एफिडेफिट भी देना होगा।
इसे भी पढ़ें: भड़के शिवपाल ने अखिलेश से कहा- मुझे तुरंत निकाल दें, भाजपा में शामिल होने को लेकर कही यह बड़ी बात
सीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बाबत ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले दर्ज, भातखण्डे राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय के अंतर्गत नवीन पाठ्यक्रम शुरू होंगे
इसके साथ ही सीएम योगी ने कमिश्नर से लेकर थाना स्तर तक के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छुट्टी 4 मई तक के लिए तत्तकाल प्रभाव से निरस्त कर दी है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। सीएम योगी ने कहा है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए।
कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 21, 2022
अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।
किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/PvXtKQ7CEX
अन्य न्यूज़