दिल्ली दौरे पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
अंकित सिंह । Jun 10 2021 2:11PM
साथ ही साथ इस बैठक में उत्तर प्रदेश संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि एकके शर्मा को लेकर भी फैसला किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में उठापटक की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। सूत्र यह दावा कर रहे है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति तय की जा सकती है। साथ ही साथ इस बैठक में उत्तर प्रदेश संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि एकके शर्मा को लेकर भी फैसला किया जा सकता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव है। भाजपा के अंदर खींचतान की भी खबरें हैं। भाजपा और संघ के नेता पहले ही लखनऊ में बैठक कर चुके हैं। लखनऊ में भाजपा और आरएसएस के नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की एक बैठक हुई थी। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मुलाकात की थी।UP CM Yogi Adityanath to arrive in Delhi, he is likely to meet Prime Minister Narendra Modi tomorrow.
— ANI (@ANI) June 10, 2021
(File photo) pic.twitter.com/0Bp7WUph3X
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़