बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है.... कार्यसमिति की बैठक में Yogi Adityanath ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला

Yogi Adityanath
X
एकता । Jul 14 2024 5:13PM

लखनऊ में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश भाजपा ने कार्यसमिति की बैठक की। लखनऊ में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों नेता पार्ट कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते नजर आए। सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'याद कीजिए मुहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाया करती थीं। आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं लग रहा। ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पिपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'आज कहा जाता है किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी। आज कहा जाता है सरकार नियम बनाएगी, त्योहार मनाने हैं तो नियमों के अंतर्गत मनाओ नहीं तो घर बैठ जाओ।'

इसे भी पढ़ें: चार वर्षों में एक भी परीक्षा नहीं करा पाई NRA, Mallikarjun Kharge ने BJP-RSS पर लगाया युवाओं के भविष्य को तबाह करने का आरोप

मुख्यमंत्री ने समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कन्नौज के मेडिकल कॉलेज की चर्चा हुई। कन्नौज के मोडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर था। समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने नाम बदल दिया। इन्होंने धर्म के आधार पर SC-ST को मिलने वाले आरक्षण पर सेंध लगाने का भी काम किया था। 2016 में SC जाति की स्कॉलरशिप को समाजवाजदी पार्टी की सरकार ने रोकने का काम किया था।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़