येदियुरप्पा ने की कर्नाटक विधानसभा भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग
येदियुरप्पा ने यहां सवाददाताओं से कहा कि भाजपा का एक भी विधायक कांग्रेस या जनता दल एस में नहीं जाएगा जैसा कि ये दल दावा कर रहे हैं।
बेंगलुरू। भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि बेहतर होगा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन विधानसभा को भंग कर दे और नये सिरे से चुनाव हों। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के किसी विधायक के कांग्रेस या जेडीएस में शामिल होने की संभावना को भी खारिज कर दिया। येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 25 में हमने जीत हासिल की है और 224 विधानसभाओं में से 177 में हम नंबर एक पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होगा कि वे विधानसभा भंग कर दें और नये सिरे से चुनाव कराएं। हम इसका स्वागत करेंगे।’’
Today completes 1 year of coalition of corrupts in Karnataka.
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 23, 2019
On the same day people of Karnataka has gifted both Cong & JDS a memorable gift.
A tight slap of democracy for mocking people's mandate & forming unholy alliance
Today marks the downfall of @INCIndia & @JanatadalS
येदियुरप्पा ने यहां सवाददाताओं से कहा कि भाजपा का एक भी विधायक कांग्रेस या जनता दल एस में नहीं जाएगा जैसा कि ये दल दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं परेशान नहीं हूं। यह असंभव है। वे भ्रम पैदा करने के लिए ऐसा कह रहे हैं।’’ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को झटका लगा है जहां दोनों दल केवल एक ही सीट पर जीत दर्ज कर पाए। दोनों गठबंधन सहयोगियों के बीच असहमति भी बढ़ रही है। उनके कुछ सदस्यों ने दावा किया है कि गठबंधन में चुनाव लड़ने की वजह से उनकी पार्टियों का प्रदर्शन इतना खराब रहा।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के सियासी नाटक के बीच बेंगलुरू पहुंचेंगे आजाद और वेणुगोपाल
सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी सक्रिय हो गये हैं और असंतुष्ट विधायकों, खासकर कांग्रेस सदस्यों के साथ निजी तौर पर मिल रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से भाजपा नेताओं के साथ मित्रता दिखा रहे असंतुष्ट कांग्रेस विधायक रमेश जरकिहोली ने लोकसभा चुनाव के बाद कुछ विधायकों के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। इसके बाद गठबंधन के नेताओं की चिंता बढ़ गयी है।
अन्य न्यूज़