अमित शाह ने WB को लिखा पत्र, कांग्रेस ने कहा- कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी लिखें पत्र
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह भी कहा कि केंद्र अथवा किसी भी राज्य सरकार को संकट के इस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए तथा मजदूरों की मदद के लिए रणनीति बनाने पर जोर देना चाहिए।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखे जाने के बाद शनिवार को कहा कि शाह को ऐसा ही पत्र कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी लिखना चाहिए क्योंकि उनकी सरकारें मजदूरों को घर जाने से रोक रही हैं। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह भी कहा कि केंद्र अथवा किसी भी राज्य सरकार को संकट के इस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए तथा मजदूरों की मदद के लिए रणनीति बनाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आश्चर्य इस बात का है कि लॉकडाउन में अमित शाह जी ने पहली बार बयान दिया है। उन्हें मजबूर मजदूरों के बारे में बात करने में 40 दिन लग गए। जब देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग परेशान थे, मजदूर मर रहे थे तो वह कुछ नहीं बोले। इस बात को यह देश याद रखेगा।’’
शेरगिल ने कहा, ‘‘गृह मंत्री को कर्नाटक और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखना चाहिएक्योंकि उनकी सरकारें मजदूरों को घर जाने से रोक रही हैं। पश्चिम बंगाल सरकार को भी अपने राज्य में मजदूरों की वापसी और मदद सुनिश्चित करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है, बल्कि मजदूरों की मदद के लिए रणनीति बनाने का है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ ‘‘अन्याय” है।
गृह मंत्री ने मजदूरों की मदद को ममता दीदी को पत्र लिखा,आश्चर्य है गृह मंत्री को 40 दिन और 55 मजदूरों की मौत के बाद उनकी याद आई,अनुरोध
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) May 9, 2020
1-ऐसी ही चिट्टी,#Gujrat और #Karnataka के CM को भी लिखें जो मजदूरों को ट्रेन पे नहीं चड़ने दे रहे
2-बंगाल को मजदूरों की घर वापसी में मदद करनी चाहिए pic.twitter.com/TvIKa7s2c0
अन्य न्यूज़