Wrestlers Protest: आखिर क्यों नहीं हो रही बृजभूषण की गिरफ्तारी? दिल्ली पुलिस के हवाले से सूत्रों ने किया बड़ा दावा
दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है क्योंकि विरोध करने वाले पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत अब तक नहीं दे सके हैं। आपको बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और कई अन्य पहलवानों लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी है।
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लिया, जंतर मंतर पर उखाड़ फेंके गए पदक विजेताओं के तंबू
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है। एएनआई ने बताया कि जांच अधिकारी बृज भूषण को गिरफ्तार नहीं कर सकते, जो छह बार के भाजपा सांसद भी हैं।
इसे भी पढ़ें: Brijbhushan के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई, आज किसान और पहलवान एकजुट होकर लेंगे बड़ा फैसला, Jantar Mantar पर सुरक्षा हुई कड़ी
बृजभूषण शरण सिंह का दावा
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार कह रहे हैं कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दो। उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ सबूत है तो उसे पुलिस को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा में मेडल बहाने से फांसी नहीं हो जाती। ये सब इमोशलन ड्रामे हैं। इससे पहले उन्होंने ने कहा था कि वह सच्चाई सामने लाने के लिए अपना ‘नारको टेस्ट’ कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए। उन्होंने कहा था कि मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं कि जिन बच्चों को कामयाब बनाने के लिए मैंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, आज वही बच्चे राजनीति का खिलौना बन गए हैं।
अन्य न्यूज़