कांग्रेस को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ताओं को सरकार में हिस्सेदारी मिले : नारायण सिंह

government Narayan Singh

राजस्थान में चल रहे सियासी बयानबाजी के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर और जिला स्तर पर सरकार में जगह दी जानी चाहिए।

जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी बयानबाजी के बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर और जिला स्तर पर सरकार में जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कडी मेहनत की और पसीना बहाया था जिससे कांग्रेस की सरकार बनी। सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘... यह आवश्यक है कि कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य और जिला स्तर पर जगह दी जानी चाहिए। यह कांग्रेस के नेतृत्व की नैतिक जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को उन पुराने और निष्ठावान नेताओं की बात सुननी चाहिए जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कडी मेहनत की।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त बोले, सभी तटबंध सुरक्षित, कहीं भी चिंताजनक परिस्थित नहीं

पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की यथासंभव मदद करनी चाहिए क्योंकि केन्द्र के किसान विरोधी रवैये के कारण लोग प्रभावित हुए हैं। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का यह बयान अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में चल रही खींचतान के बीच आया है। उल्लेखनीय है कि बसपा से कांग्रेस में आये छह विधायको और 10 निर्दलीय विधायकों के साथ ही सचिन पायलट खेमे के विधायक मंत्रिमंडल विस्तार और राजनैतिक नियुक्तियों की मांग कर रहे है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़