देश और रेल के विकास के लिए मिलकर काम करेंः प्रभु

[email protected] । Apr 22 2017 5:50PM

रेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश का विकास होना चाहिए। इसके लिए हमने तय किया है देश बढ़े और रेल बढ़े। रेल बढ़ेगा तब देश बढ़ेगा ही।

रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि रेल के विकास से देश का विकास होगा और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। प्रभु ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से विभिन्न यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया। रेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश का विकास होना चाहिए। इसके लिए हमने तय किया है देश बढ़े और रेल बढ़े। रेल बढ़ेगा तब देश बढ़ेगा ही। देश बढ़ने के लिए रेल का बढ़ना भी आवश्यक है। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को हाथ मिलाकर काम करना होगा। यदि हम ऐसा काम करेंगे तब प्रधानमंत्री का सपना पूरा करने में कामयाब होंगे।

प्रभु ने कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जो सही मायने में देश में सबसे विकसित राज्य बन सकता है, क्योंकि प्रकृति ने छत्तीसगढ़ को भरपूर दिया है। यहां बेहतर आधारभूत चीजों का विकास हो रहा है। इसलिए हमने फैसला किया है कि रेलवे भी यहां भरपूर मात्रा में निवेश करेगा। वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ में 3676 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। राज्य में अभी 24 हजार करोड़ रूपए की परियोजना चल रही है। अभी और भी बड़ी परियोनाएं शुरू की जाएगी जिसकी लागत और भी ज्यादा होंगी। छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में खनिज है। इससे छत्तीसगढ़, रेल और देश को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें प्रधानमंत्री की कोशिश मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाना है तब इसके लिए स्टील चाहिए। स्टील बनाने के लिए लौह अयस्क और कोयला चाहिए। यह सभी चीजें छत्तीसगढ़ में भरपूर मात्रा में है। यदि हमें मेक इन इंडिया करना है तब हमें छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाना होगा। छत्तीसगढ़ को विकसित करेंगे तब यहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा तथा उसका लाभ यहां के किसानों को युवाओं और आदिवासी जनता को मिलेगा।

प्रभु ने कहा कि हमने फैसला किया है कि जो भी कलाकृति यहां की आदिवासी जनता बनाती है उसके लिए रेल, राज्य सरकार के साथ समझौता करे और जो सामान बनाया जाता है उसे ई मार्केटिंग करने के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट के माध्यम से सहयोग किया जाए। वहीं स्वयं सहायता समूह यदि बेहतर खाना पान की व्यवस्था करते हैं तब उन्हें भी अवसर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में रेल लाईन के किनारे पांच करोड़ पेड़ लगाने का भी फैसला किया गया है। यह पहला राज्य है जिसने अच्छी तरह से इस योजना को स्वीकार किया है। इससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। वहीं पानी की समस्या से निपटने के लिए भी साथ काम करने का फैसला किया गया है।

रेल मंत्री ने कहा कि रेल और राज्य सरकार कचरे से ऊर्जा बनाने के लिए भी साथ काम करेंगे। यहां के शहरों में जो कचरा निकलेगा उसे ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए रेल और वहां के नगरीय निकाय साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्टेशनों को एयरपोर्ट से भी अच्छा बनाने के लिए काम करना शुरू किया गया है। राज्य सरकार और रेल दोनों मिलकर यहां के सात स्टेशनों का विकास करने के लिए कदम उठाएंगे। इससे रेल को आमदानी मिलेगी, आम आदमी को सुविधाएं मिलेगी तथा शहर को बेहतर सुंदर रेलवे स्टेशन मिलेगा।

इससे पहले रेल मंत्री प्रभु ने रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी प्रवेश द्वार पर दो एस्केलेटर, और दो लिफ्ट सुविधा का, दुर्ग रेल्वे स्टेशन में तीन लिफ्ट सुविधा का, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशनों के लिए हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा का, डोंगरगढ़ स्टेशन के लिए नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज और केन्द्री (नया रायपुर) स्टेशन के लिए नेरोगेज रखरखाव सुविधा का शुभारंभ और राजनांदगांव-नागपुर के बीच तीसरी नई रेल लाइन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में रेल बजट वर्ष 2016-17 में घोषित दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ए.के. मित्तल सहित रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़