दो PM की धमकी देने वालों की निकलेगी हवा, मोदी बोले- हम भारत को बंटने नहीं देंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके पैतृक स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
कठुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक रैली में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि इन दो परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियां ‘बर्बाद’ कर दी और अब वह उन्हें भारत का ‘बंटवारा’ नहीं करने देंगे। प्रधानमंत्री का इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग की तरफ था। मोदी ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके पैतृक स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें: कठुआ में बोले नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को तीन गुना ज्यादा सीटें मिलेंगी
प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ना लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की भी आलोचना की। बालाकोट हवाई हमले पर कुछ नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय सशस्त्र बल की वीरता पर कभी विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में इस बार 2014 से ज्यादा मजबूत लहर है। मोदी ने कहा ओपिनियन पोल तथा सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले तीन गुना अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बारामूला और जम्मू में बड़ी संख्या में मतदान कर लोगों ने आतंकवाद के सरगनाओं और अवसरवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
#PhirEkBaarModiSarkar
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) April 14, 2019
नुक्लियर हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान की तरह दो प्रधानमंत्री की धमकी देने वालों की भी हवा निकलेगी: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #HarVoteModiKo@rammadhavbjp@SharmaKhemchand pic.twitter.com/DOkisqim17
अन्य न्यूज़