गुरूग्राम से महिला का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार, नोएडा में फेंका

[email protected] । Jun 20 2017 3:18PM

गुरुग्राम से अगवा की गई महिला को आज तड़के ग्रेटर नोएडा में कार से फेंक दिया गया। इस दौरान यह कार एनसीआर में घूमती रही और इस बीच कार में सवार तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया।

नोएडा-गुरुग्राम। गुरुग्राम से अगवा की गई 35 वर्षीय एक महिला को आज तड़के ग्रेटर नोएडा में कार से फेंक दिया गया। इस दौरान यह कार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घूमती रही और इस बीच कार में सवार तीन लोगों ने महिला के साथ कथित तौर पर कई घंटों तक सामूहिक बलात्कार किया। महीने भर पहले ही आईएमटी मानेसर सामूहिक बलात्कार की घटना ने सबको हिला कर रख दिया था। महिला को ग्रेटर नोएडा के गोल्फ लिंक्स पर 'चाचा का रेस्टोरेंट' के बाहर सुबह चार बजे फेंका गया। गुरुग्राम के सोहना में जहां से उसे अगवा किया गया था वह जगह यहां से काफी दूर है।

पुलिस ने बताया कि महिला को गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र से सोमवार रात आठ बजकर 45 मिनट पर अगवा किया गया था और इसके कई घंटों बाद स्विफ्ट कार से आज तड़के बाहर फेंक दिया। पीड़ित महिला ने स्थानीय लोगों को आपबीती बताई, जिन्होंने गौतमबुद्ध नगर पुलिस को इस बारे में सूचित किया। ग्रेटर नोएडा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घटनास्थल से बीयर की कुछ बोतलें भी मिली हैं जो बताता है कि उस वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत थे।' अधिकारी ने बताया कि पुलिस महिला को चिकित्सीय जांच के लिए ले गई। उन्होंने कहा, 'हम महिला के बयान दर्ज कर रहे हैं।' महिला मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली है।

महिला ने बताया कि सोमवार रात वह सोहना में अपने घर के पास टहल रही थी जब कुछ लोगों ने उसे कार में खींच लिया। वे लोग उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और फिर चलती कार में कम से कम चार से पांच घंटों तक उसके साथ बलात्कार किया गया। दिल्ली से वे लोग ग्रेटर नोएडा पहुंच गए जहां अंधेरी जगह देखकर उन लोगों ने महिला को कार से बाहर फेंक दिया और खुद फरार हो गए। उन्होंने महिला को धमकाया कि अगर वह पुलिस के पास गई तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। महिला दस से पंद्रह दिन पहले ही गुरुग्राम आई थी और सोहना इलाके में अपने परिवार के साथ रह रही थी।

गुरुग्राम पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा, 'हमने गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार से सारी जानकारी ले ली है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस का एक दल गुरुग्राम आ रहा है जो अपराध की कड़ियों को जोड़ेगा। हम पता करेंगे कि इस मामले में उन्होंने जीरो प्राथमिकी दर्ज की है या नहीं। हम नोएडा पुलिस की मदद कर रहे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि सुराग पाने के लिए पुलिस दल एनसीआर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

गुरुग्राम के ही मानेसर इलाके में 29 मई को एक महिला को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। उसकी नौ महीने की बच्ची की भी बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। उसके बाद अपराधी करीब चार घंटे बाद महिला को सड़क किनारे छोड़कर चले गए थे। करीब चार वर्ष पहले, 16 दिसंबर 2012 को फिजियोथैरेपी की एक छात्रा की चलती बस में सामूहिक बलात्कार के बाद बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। यह घटना निर्भया कांड के नाम से जानी जाती है। हालिया घटना बताती है कि गुरुग्राम और गौतमबुद्ध नगर में पुलिस गश्त अभी भी कमजोर है, खासकर रात के दौरान।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़