बिहार में लड़की को जिंदा जलाए जाने के मामले में राहुल ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है- जिसने ये अमानवीय कार्य किया?

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की को कथित तौर पर जलाए जाने के मामले को लेकर मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इस घटना को चुनावी फायदे के लिए छुपाया गया ताकि इस ‘कुशासन’ पर अपने ‘झूठे सुशासन’ की नींव रखी जा सके। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है- जिसने ये अमानवीय कार्य किया? या जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे सुशासन  की नींव रख सके?’’ 

इसे भी पढ़ें: नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग 

खबरों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की एक युवती को गांव के दबंगों ने जिंदा जला दिया था। लड़की का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। राहुल गांधी ने जो खबर साझा की है उसमें दावा किया गया है कि चुनाव के कारण पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़