उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महिला गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि सचिन से पूछताछ के बाद जांचकर्ता वंदना तक पहुंचे, जिसने कथित तौर पर मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता से हेरोइन खरीदी और वितरण के लिए छोटे पैकेट बनाकर उसे सुंदर नगरी, नंद नगरी और गाजियाबाद में बेचा।

दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश की 50 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हेरोइन बरामद की है जिसकीअंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान वंदना के रूप में की गई है और उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले पुलिस ने 20 फरवरी को नंद नगरी से मादक पदार्थ की आपूर्ति करने में कथित तौर पर संलिप्तसचिन को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 601 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।

अधिकारी ने बताया कि सचिन से पूछताछ के बाद जांचकर्ता वंदना तक पहुंचे, जिसने कथित तौर पर मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता से हेरोइन खरीदी और वितरण के लिए छोटे पैकेट बनाकर उसे सुंदर नगरी, नंद नगरी और गाजियाबाद में बेचा।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने 12 मार्च को वंदना के आवास पर छापा मारा और उसे प्रतिबंधित सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के नंद नगरी की रहने वाली वंदना 2024 में सचिन के संपर्क में आई थी और उसने आरोपी को अधिक मुनाफे का वादा कर मादक पदार्थ के धंधे में शामिल कर लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़